
Kangana Ranaut
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranut ) और महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra government ) के बीच पिछले कुछ समय से गहरा विवाद चल रहा है। हाल ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी BMC) के नाम एक खास संदेश लिखा और अपने इस नोट में उन्हें बीएमसी को राज्य सरकार का पालतू कहकर बुलाया। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में इमारतों को नुकसान पहुंचाने के संबंध में मुंबई नगर निगम अधिनियम 1888 की धारा 351 में उल्लेखित नियमों का जिक्र किया।
इसमें लिखा गया, इमारतों की संरचना को नुकसान पहुंचाने के संबंध में नगर निगम के नियम-व्यक्ति विशेष को 15 दिनों का नोटिस दिए जाने के बाद ही इमारत की संरचना ढहाई जा सकती है। संरचना अवैध होने पर भी उसे तोड़ते वक्त अगर नगर निगम नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें कुछ मुआवजे का भुगतान करना पड़ता है और जिन भी ऐसे मामलों में मुआवजे का भुगतान किया है, उनकी वसूली उन अधिकारियों से की जाती है, जिन्होंने कानून का उल्लंघन किया है।
कंगना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, महाराष्ट्र सरकार और इनके पालतू बीएमसी के लिए एक खास संदेश।
Published on:
20 Sept 2020 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
