27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV Actress Mebeina Michael की सड़क हादसे में मौत, 22 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

एक्ट्रेस मेबिना माइकल (Mebeina Michael Died) अपने होमटाउन मादिकेरी (Madikeri) के लिए जा रही थीं। लेकिन कर्नाटक (Karnataka) के देवीहल्ली के पास वह भयानक दुर्घटना का शिकार हो गईं।

2 min read
Google source verification
mebeina_michael.jpg

Kannada Tv actress Mebeina Michael died

नई दिल्ली: कन्नड़ टेलीविजन एक्ट्रेस मेबिना माइकल (Mebeina Michael Died) की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी उम्र केवल 22 साल थी। मेबिना को रियलिटी शो Pyaate Hudugir Halli Life से काफी लोकप्रियता मिली थी।

खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस मेबिना माइकल अपने होमटाउन मादिकेरी (Madikeri) के लिए जा रही थीं। लेकिन कर्नाटक (Karnataka) के देवीहल्ली के पास वह भयानक दुर्घटना का शिकार हो गईं। मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की एक ट्रैक्टर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी पीड़ितों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मेबिना माइकल के साथ कार में उनके बाकी दोस्त भी थे, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

घटना के बाद बेल्लुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवार और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है। Pyaate Hudugir Halli Life शो के होस्ट अकुल बालाजी (Akul Balaji) ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी पसंदीदा प्रतियोगी और PHHL 4 की विजेता के अचानक निधन की खबर को सुनकर झटका लगा है। अभी वह युवा थी। उनके परिवार के लिए प्रार्थना।''

आपको बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता (Preksha Mehta) ने बीते सोमवार आत्महत्या कर ली थी। प्रेक्षा मेहता की उम्र 25 साल थी और वह 'क्राइम पेट्रोल', 'मेरी दुर्गा' और 'लाल इश्क' जैसे शोज़ में नजर आ चुकी थीं। टीवी के अलावा प्रेक्षा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'पैडमेन' में भी काम कर चुकी थीं। प्रेक्षा लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही मुंबई से अपने घर इंदौर लौट आई थीं। उस वक्त उनके पास कोई काम नहीं था। लेकिन घर पर रहते हुए उन्हें लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी की चिंता हो रही थी। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया।