21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बनने वाले हैं पिता, बच्चे को लेकर कही ऐसी बात, किसी को नहीं हो रहा यकीन

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की। अब खबरें आ रही हैं कि कपिल इस साल दिसंबर में पिता बनने वाला है....    

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 21, 2019

kapil sharma

kapil sharma

कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath ) से साल 2018 में शादी की। अब खबरें आ रही हैं कि कपिल इस साल दिसंबर में पिता बनने वाला है। बीते दिनों कॉमेडी किंग कप‍िल शर्मा ने शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में इस बात की कंफर्मेशन दी थी। जल्द ही कपिल हॉलीवुड फिल्म 'एंग्री बर्ड्स 2' ( Angry Birds 2 ) में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं। उनके साथ अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh) और कीकू शारदार भी फिल्म में अपनी आवाज देंगे। 23 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रमोशन में कप‍िल शर्मा हाल ही में अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा के साथ एक इवेंट में नजर आए। यहां कप‍िल शर्मा से उनके होने वाले बच्चे को लेकर सवाल किया गया। इन सवालों का जवाब कपिल शर्मा ने मजेदार अंदाज में दिया।

कपिल शर्मा से ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पूछा गया कि फिल्म 'एंग्री बर्ड्स' के साथ क्या वो अपने बेटे को प्रूफ करना चाहते हैं कि वो अच्छे पिता हैं? इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा, पहली बात क‍ि ये बात कोई नहीं जानता है कि बेटा होगा या बेटी। जो भी हो बस सेहतमंद हो यहीं प्रार्थना है ईश्वर से। ये सब ईश्वर की मर्जी है, वही सब करते हैं।

कपिल शर्मा ने कहा कि बेटा हो या फिर बेटी, बस इतना जानता हूं कि जैसा भी काम मैंने किया है मेरे बच्चे को उस पर गर्व होगा। कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चे अब बड़े होकर 'एंग्री बर्ड्स' जैसी फिल्में देखकर ही बड़े होने वाले हैं, न कि शोले फिल्म देखकर। ऐसे में जब वो देखेंगे तो मैं कह सकता हूं देखो ये मैं हूं।