
kapil sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath ) से साल 2018 में शादी की। अब खबरें आ रही हैं कि कपिल इस साल दिसंबर में पिता बनने वाला है। बीते दिनों कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने शो 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma Show ) में इस बात की कंफर्मेशन दी थी। जल्द ही कपिल हॉलीवुड फिल्म 'एंग्री बर्ड्स 2' ( Angry Birds 2 ) में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं। उनके साथ अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh) और कीकू शारदार भी फिल्म में अपनी आवाज देंगे। 23 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रमोशन में कपिल शर्मा हाल ही में अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा के साथ एक इवेंट में नजर आए। यहां कपिल शर्मा से उनके होने वाले बच्चे को लेकर सवाल किया गया। इन सवालों का जवाब कपिल शर्मा ने मजेदार अंदाज में दिया।
कपिल शर्मा से ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पूछा गया कि फिल्म 'एंग्री बर्ड्स' के साथ क्या वो अपने बेटे को प्रूफ करना चाहते हैं कि वो अच्छे पिता हैं? इस सवाल के जवाब में कपिल ने कहा, पहली बात कि ये बात कोई नहीं जानता है कि बेटा होगा या बेटी। जो भी हो बस सेहतमंद हो यहीं प्रार्थना है ईश्वर से। ये सब ईश्वर की मर्जी है, वही सब करते हैं।
View this post on Instagram❤️ you n I in this beautiful #world 😍#love #whistler #beautifulbritishcolumbia 😊 @ginnichatrath
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on
कपिल शर्मा ने कहा कि बेटा हो या फिर बेटी, बस इतना जानता हूं कि जैसा भी काम मैंने किया है मेरे बच्चे को उस पर गर्व होगा। कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चे अब बड़े होकर 'एंग्री बर्ड्स' जैसी फिल्में देखकर ही बड़े होने वाले हैं, न कि शोले फिल्म देखकर। ऐसे में जब वो देखेंगे तो मैं कह सकता हूं देखो ये मैं हूं।
Published on:
21 Aug 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
