
kapil sharma new york show postponed scheduling conflicts controversy
असल में कपिल शर्मा शो की टीम इन दिनों विदेश में है। यहां इनके कई शो होने वाले हैं। खबरें हैं कि कपिल का 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में शो होने वाला था जो अब आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है। वहां के लोकल प्रमोटर ने इस बारे में जानकारी दी है। शो को आगे बढ़ाने की वजह एक विवाद है। इस खबर के बाद कपिल शर्मा का मान फिर चर्चा में आ गया है। ये कोई पहली बार नहीं है जब उनका नाम विवाद में आया हो इससे पहले भी उनका नाम विवादों से जुड़ चुका है।
कपिल का 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला शो पोस्टपोन हो गया है। वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शो पोस्टपोन होने की दी है. अपनी इस पोस्ट में सैम ने पोस्टपोन हुए शो को लेकर नई डेट नहीं बताई है। पोस्ट में लिखा है- द कपिल शर्मा शो जो कि 9 जुलाई को Nassau Coliseum में और 23 जुलाई को Cue Insurance Arena में होने वाला था, शेड्यूलिंग विवाद की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है। कपिल के इन शोज के लिए खरीदी गई टिकटें रीशेड्यूल डेट के लिए वैलिड होंगी। अगर आप रीफंड चाहते हैं, तो प्लीज जहां से टिकट ली थी वहां संपर्क करें।
एक मीडिया हाउस से बात करने के दौरान सैम सिंह ने बताया कि ये हमारा आंतरिक फैसला है कि हम नई डेट की घोषणा करेंगे। इसका किसी फेक केस से ताल्लुक नहीं है।
आपको याद हो तो 2015 में नॉर्थ अमेरिका टूर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में Sai USA Inc ने कपिल शर्मा के खिलाफ केस फाइल कराया था। अमेरिका के जाने माने प्रमोटर अमित जेटली का आरोप है कि कपिल ने 2015 में नॉर्थ अमेरिका में 6 शोज को साइन किया था, इसके लिए कपिल को पूरा भुगतान पहले ही कर दिया गया था, लेकिन कपिल ने 6 में से एक शहर में परफॉर्म नहीं किया था। कपिल ने हमें नुकसान के भुगतान का वादा किया था। इस केस की सुनवाई आज भी न्यूयॉर्क में चल रही है। माना जा रहा है इसके तलते शो को आगे बढ़ाया गया है।
आपको बता दें कि इन दिनों कपिल शर्मा की पूर टीम विदेश दौरे पर है जहां उनके कई शो होने है। फिलहाल वो कनाडा में काफी इन्जॉय कर रहे हैं।
Updated on:
07 Jul 2022 12:04 pm
Published on:
07 Jul 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
