
kapil-sharma-open-up-about-the-tweet-on-pm-modi
कॉमेडियन Kapil Sharma अपने शो में अक्सर सेलिब्रिटीज की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब कपिल दूसरे टीवी शोज में भी नजर आएंगे जहां वह अपनी लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट रिवील करेंगे। दरअसल अरबाज खान बहुत जल्द ही चैट शो पिंच बाई लेकर आन वाले हैं जिसमें कपिल शर्मा भी नजर आएंगे। हाल में शो का प्रोमो वीडियो भी जारी किया है जिसमें कपिल ने पीएम मोदी को किए ट्वीट का खुलासा किया है।
प्रोमो वीडियो में कपिल कहते हैं, 'कोई सुबह उठकर 5 बजे पीएम को ट्वीट करता है तो सीधी सी बात है। या तो वो बहुत दुखी है या तो उसने शराब पी रखी है।' गौरतलब है कि कपिल ने बीएमसी की घूसघोरी पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा था।
पीएम मोदी को ट्वीट टैग करते हुए कपिल ने लिखा था, 'मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं, लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी। दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने पीएम को टैग कर लिखा था। ये हैं आपके अच्छे दिन?' करण ने अपने शो कॉफी विद करण में कपिल के इस ट्वीट पर चुटकी ली थी। जिस पर कपिल ने कहा था डोन्ट ड्रिंक एंड ट्वीट।
बताते चलें, अरबाज खान जल्द ही टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। उनका सेलेब्रिटी चैट शो पिंच यूट्यूब चैनल QuPlay पर टेलीकास्ट होगा।
Published on:
07 Mar 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
