
नई दिल्ली | कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी के लिए हर तरफ जाने जाते हैं। हाल ही में वो उमंग 2020 के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां सलमान खान (Salman Khan) से उन्होंने एक बड़ा ही अजीबो-गरीबो सवाल पूछ डाला। दबंग खान भी हर सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी से देते हैं। अब सलमान के जवाब वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि आपको तो इतनी सारी लड़किया पसंद करती हैं, सोशल मीडिया पर मैसेज करती होंगी लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को मैसेज किया है या किसी की प्रोफाइल पर जाकर उसकी फोटो जूम करके देखी हो।
View this post on InstagramA post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
सलमान खान (Salman Khan) ने इसपर जवाब दिया- मैंने ऐसा तो कभी नहीं किया लेकिन कटरीना की सारी फोटोज़ को मैं हमेशा जूम करके देखता हूं। जिसके बाद सभी वहां हंसने लगते हैं, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) खुद भी ज़ोर से हंसती हैं। सलमान का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि सलमान इस वीडियो में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अपनी फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ पर वो परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं सलमान खान के अलावा वरुण धवन भी परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। वरुण अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के पॉपुलर गाने मुकाबला पर थिरकते हुए नज़र आएंगे। उमंग 2020 रविवार को टीवी पर देखने को मिलेगा। जहां बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे मौजूद होंगे।
Published on:
25 Jan 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
