नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2021 09:44:45 am
Pratibha Tripathi
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी की बात सुनकर चारों ओर कई तरह के सवाल उठे है। इसी के बीच सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछा गया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)इन दिनों फिल्मों से कम सोशल मीडिया पर शोयर कीगई तस्वीरों से ज्यादा चर्चित होती है वे अक्सर अपने पति के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस की वाहवाही लूट ले जाने में हमेशा कामयाब रही है लेकिन इस समय शिल्पा कुछ दूसरी वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल उनके पति और नामी बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबर जानने के लिए भी लोग काफी उत्साहित है। ऐसे में ऐसा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा राज कुंद्रा से उनकी कमाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।