19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले – ‘किसी को बताना मत’

कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही। लोगों को कपिल का गेटअप देख अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। इस तस्वीर में वो फूड डिलीवरी करते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 19, 2022

फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले - 'किसी को बताना मत'

फूड डिलीवरी करते नजर आए कपिल शर्मा, फैन ने किया स्पॉट तो बोले - 'किसी को बताना मत'

कॉमेडी किंग और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। नंदिता दास की फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी बीच अब कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायर हो रही है जिसमें वो फूड डिलीवरी बॉय के अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा के एक फैन ने ऑरेंज टीशर्ट में उनकी एक फोटो शेयर की जिसमें वह बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी बैक पर फूड डिलीवरी वाला बैग है। शूटिंग के दौरान की उनकी ये फोटो शेयर करते हुए एक फैन काफी एक्साइटेड नजर आया। उसने ट्विटर पर लिखा- "सर जी मैं आज आपको लाइव देख लिया।"

कपिल शर्मा ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया, साथ ही फैन को जवाब देते हुए मजेदार अंदाज में कैप्शन में लिखा, "किसी को बताना मत।" इस फोटो में सभी की नजरें कपिल शर्मा पर टिकी हुई हैं। कपिल टू व्हीलर की भीड़ के बीच खड़े हैं और सभी उन्हें ही देख रहे हैं। जबकि कपिल शर्मा खुद गहरी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं।

हालांकि कपिल के लुक को नंदिता दास ने कुछ इस कदर ट्रांसफॉर्म किया है कि आप शायद ही उन्हें फोटो जूम किए बिना पहचान पाएंगे। इस पोस्ट पर कपिल के फैंस कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दूसरा काम ढूंढ लिया क्या सर।' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी।'

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files पर बोले IAS नियाज खान - 'मुसलमानों की हत्याओं पर भी बने फिल्म, वो कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं...'

आपको बता दें कि डायरेक्टर नंदिता दास ने सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। कपिल ने भी अपनी इस फिल्म का एलान पिछले साल ही किया था।

कपिल शर्मा इससे पहले भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं, हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा सकीं जैसा कि कपिल शर्मा कॉमेडी के वक्त दिखाते हैं। फैंस को कपिल शर्मा की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में 'द कश्मीर फाइल्स' को बैन करवाने में लगे कट्टरपंथी, विवेक अग्निहोत्री ने Survey ट्वीट कर मांगा सपोर्ट