
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब वेब सीरीज के साथ डेविड डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसके चलते वे अपने शो द कपिल शर्मा शो से भी ब्रेक लेने जा रहे हैं ।कपिल शर्मा वेब सीरीज दादी की शादी से डिजिटल डेब्यू करेंगे यह वेब सीरीज कॉमेडी बेस्ड होगी।
जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए द कपिल शर्मा शो से 1 माह का ब्रेक लेने जा रहे हैं। शो में किसी तरह की रुकावट ना हो इसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी कर ली है और शो के लिए बैकअप में एपिसोड भी तैयार किए हैं। ताकि उन्हें अपनी वेब सीरीज को तैयार करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। जानकारी ऐसी आई है कि वह 24 दिसंबर के बाद शो की शूटिंग नहीं करेंगे। इस साल कपिल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन भी शूट किया था। अब वह अपनी वेब सीरीज के ब्रेक के दौरान अपने जरूरी काम को पूरा करेंगे। जानकारी के अनुसार वे अपनी डिजिटल डेब्यू के लिए 20 करोड़ चार्ज करेंगे।हालांकि इन बातों पर किसी प्रकार की ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही कपिल का कोई रिएक्शन आया है। वह बिलाल अपने कॉमेडी शो में व्यस्त हैं।
Published on:
21 Dec 2020 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
