8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के लिए कपिल शर्मा ने की थी एक्टिंग, डायरेक्टर ने काट दिया सीन

कपिल शर्मा 'किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्म सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का हिस्सा थे?

2 min read
Google source verification
kapil_sharma_gadar.jpg

Kapil Sharma Gadar

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। टीवी पर आने वाला उनका शो द कपिल शर्मा शो सुपरहिट है। फैंस उनके शो को काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। कपिल बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने 'किस किस को प्यार करूं' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्म सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' का हिस्सा थे?

ये भी पढ़ें: सनी देओल और अर्चना पूरन सिंह ने स्वीमिंग पूल में किया था लिपलॉक, सीन ने बटोरी थीं काफी सुर्खियां

शो में कपिल ने किया खुलासा
इस बारे में खुद कपिल ने अपने 'द कपिल शर्मा शो' में बताया था। सनी देओल उनके शो में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने इस किस्से का खुलासा किया था। कपिल ने बताया, 'उस वक्त गदर की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी। पापा पुलिस में थे। ऐसे में उनकी ड्यूटी वहां लगी हुई थी। उन्होंने मुझसे पूछा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है, तूझे जाना है? मैंने कहा हां। उस दिन वहां एक भीड़ का सीन शूट किया जा रहा था।'

शूटिंग का हिस्सा बने कपिल शर्मा
कपिल ने बताया, 'लोगों ने अफवाह फैला दी कि शूटिंग का हिस्सा बनने पर आपको सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन हमें बाद में पता चला कि सनी देओल तो वहां पर थे ही नहीं। उस दिन सीन अमरीश पुरी साहब और अमीषा पटेल के बीच शूट होना था। मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी था। उन्होंने हमसे कहा कि जैसे ही ट्रेन चलेगी तो आपको वैसे ही दौड़ना है। ट्रेन पर चढ़ना है। अमीषा पटेल दो बार ट्रेन पर नहीं चढ़ पाईं। ऐसे में वहां मौजूद लोग बातें करने लगे कि अमीषा तो ट्रेन में चढ़ ही नहीं पा रही हैं। बाद में हमें पता चला कि उन्हें ट्रेन में चढ़ना ही नहीं था।'

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में सायरा बानो का हो गया था मिसकैरेज

दोस्तों के सामने हुई फजीहत
कपिल ने आगे बताया, 'मैं ट्रेन में दो तीन बार चढ़ गया। फिर मुझे आइडिया आया कि भीड़ में मेरा सीन नहीं आएगा। एक्शन डायरेक्टर ने जैसे ही एक्शन कहा तो सारी भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी। मैंने देखा कि इधर खाली एरिया है। मैं उधर दौड़ पड़ा। डायरेक्टर मे मुझे पकड़ लिया और बोले- ओए। फिर उन्होंने मुझे एक स्वीट सी गाली दी। उसके बाद उन्होंने कहा कि इधर-उधर कहां भाग रहा है। फिर मैं वापस भीड़ में भागा।' कपिल आगे बताते हैं, 'जब फिल्म आई तो मैं अपने दोस्तों को लेकर गया। मैंने उन्हें बताया था कि फिल्म में मेरा भी सीन है। लेकिन जब हमने फिल्म देखी तो मेरा सीन काट दिया गया था।'