
Sumona
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कई टीवी सीरियलों की शूटिंग थम चुकी है, ऐसे में कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध कपिल शर्मा शो की शूटिंग का काम भी रुक चुका है, इसी बीच कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर गोलगप्पे खिलाते हुए नजर आई है।
लॉक डाउन में टीवी और फिल्मी कलाकारों का हर दिन अलग अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। ऐसे में द कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपनी कुछ इच्छा जाहिर की है। इस तस्वीर में सुमोना एक गोलगप्पे के स्टॉल पर पानीपुरी खिलाते हुए नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा है कोई गोलगप्पे खिला दो, इससे लोगों को यह लग रहा है कि सुमोना को गोलगप्पे बहुत पसंद है, लेकिन जब लॉक डाउन के दौरान उन्हें गोलगप्पे खाने को नहीं मिल रहा है तो उन्होंने जानबूझकर यह तस्वीर शेयर की है।
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो में नजर आती है। पहले वह कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका में नजर आती थी, लेकिन अब उन्हें अधिकतर घर के नौकर मुकेश के साथ किरदार निभाने का मौका मिलता है।
View this post on InstagramA post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on
Published on:
31 Mar 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
