20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चमकी सनी देओल के बेटे की किस्मत, डेब्यू रिलीज से पहले ही हाथ लगी इस बड़े फिल्ममेकर की फिल्म

करण के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। 'मस्ती', 'इश्क' और 'धमाल' जैसी शानदार फिल्में बना चुके इंदर कुमार ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 08, 2019

चमकी सनी देओल के बेटे की किस्मत, डेब्यू रिलीज से पहले ही हाथ लगी इस बड़े फिल्ममेकर की फिल्म

चमकी सनी देओल के बेटे की किस्मत, डेब्यू रिलीज से पहले ही हाथ लगी इस बड़े फिल्ममेकर की फिल्म

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दमदार एक्टर सनी देओल ( sunny deol ) के बेटे करण देओल ( karan deol ) जल्द ही अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' ( pal pal dil ke paas ) से बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले उनके सितारे चमक उठे हैं। अब करण के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। 'मस्ती', 'इश्क' और 'धमाल' जैसी शानदार फिल्में बना चुके इंदर कुमार ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

खास बात यह है कि इस फिल्म में करण के अपोजिट एक्ट्रेस वरीना हुसैन ( warina hussain ) होंगी। एक्ट्रेस वरीना ने पिछले साल ही फिल्म 'लवयात्रि' ( loveyatri ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म का निर्देशन, साल 2012 में आई ब्लॅाक बस्टर फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' का डायकेक्शन कर चुके निर्देशक मंदीप कुमार करेंगे।

अगर करण की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की बात करें तो यह एक लव स्टोरी है।

फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ करण ने हाल में मीडिया संग इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी है कि इस फिल्म के बाद वह एक कॅामेडी जॅानर मूवी करने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अगले प्रोजेक्ट के बारे में खास जानकारी नहीं दी है।