
,,
नई दिल्ली।सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म को देओल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है।इतनी ही नहीं इस फिल्म को उनके पापा यानी खुद सनी नें डायरेक्ट किया। सनी ने अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी किया था लेकिन उसके बावजूद भी यह फिल्म लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो सनी के बेटे करण देओल की पल पल दिल के पास इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है।हालांकि सोनम की जोया फैक्टर फ्लॉप के मामले में कड़ी टक्कर दे रही है। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही करण के लिए बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल,खबर है कि डायरेक्टर इंदर कुमार ने अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म के लिए करण देओल को साइन करना चाहते थे। लेकिन करण की फिल्म फ्लॉप होने के बाद इंदर ने अपना मन बदल लिया है और वो अपनी कॉमेडी फिल्म में उनकी जगह अब सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेने का मन बना लिए हैं।
बताते चलें आज ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे सिद्धार्थ अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।रोमांस और एक्शन को दिखाती मरजावां सिनेमाघरों में 8 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं। ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Published on:
26 Sept 2019 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
