
alia bhatt
बॉलीवुड की ब्यूटीफुल गर्ल आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है। आलिया अपना 25 वां जन्मदिन मना रहीं हैं। आलिया निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राजदान की बेटी हैं। आलिया हमेशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कम उम्र होने के बावजूद आलिया एक बेहतरीन अदाकारा हैं।
प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाया:
आलिया ने बतौर बालकलाकार फिल्म 'संघर्ष' में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की कॅरियर की शुरुआत:
चुलबुली एक्ट्रेस आलिया ने बतौर लीड रोल करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी।
पिता की पहचान से फिल्मों में काम नहीं चाहती थी आलिया:
बचपन से ही आलिया को एक्टिंग का शौक था। वह फिल्मों में ही अपना कॅरियर बनाना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं चाहा कि उनके पिता और मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट बॉलीवुड में उनकी एंट्री कराए।
करण ने फिल्म में लेने से पहले रखी शर्त:
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए करीब ऑडिशन के लिए करीब 500 लड़कियां आई थीं। इन लड़कियों में करण ने आलिया को फाइनल किया। लेकिन आलिया को अपनी फिल्म में लेने से पहले ही करण ने उनके सामने एक शर्त रखी कि अगर वह उनकी फिल्म में काम करना चाहती हैं तो उन्हें अपना वजन कम करना पड़ेगा तभी वह उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका देंगे।
बेहतरीन सिंगर भी:
आलिया के एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी शौक है। वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। कई फिल्मों में आलिया अपने सिंगिंग टैलेंट को भी दिखा चुकी हैं।
इन फिल्मों में किया काम:
आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हाइवे', 'टू स्टेट्स' 'उड़ता पंजाब', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'डियर जि्न्दगी', 'कपूर एण्ड सन्स', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिलमों में काम किया। इसके साथ ही आलिया फिल्म 'जीरो', 'राजी', 'ब्रह्मास्त्र', 'गली बॉय' में नजर आने वाली हैं।
Updated on:
16 Mar 2018 03:38 pm
Published on:
15 Mar 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
