
Karan Johar angry reaction Divya Khosla
Divya Khosla On Alia Bhatt Jigra: बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म का पहले दिन ही हाल बुरा नजर आया। इसी को लेकर एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर तंज कसा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर आलिया भट्ट के लिए कहा, “मैं सिटी मॉल गई थी जिगरा देखने। हॉल खाली था...हर जगह हॉल खाली ही हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है...खुद ही टिकट्स खरीदे और फेक कलेक्शन अनाउंस कर दिए। सोच रही हूं पेड मीडिया ने चुप्पी क्यों साधी है? अब दिव्या के इस बयान पर करण जौहार का गुस्सा फूटा है। उन्होंने अपनी फेवरेट आलिया भट्ट का साथ दिया है और दिव्या खोसला पर कमेंट किया है।
करण जौहर ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते। वह कभी-कभी ही इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। जिसे पढ़कर फैंस दिव्या खोसला के आलिया भट्ट वाले कमेंट को सर्च करने लगे। करण और आलिया भट्ट का रिश्ता कैसा है ये हर कोई जानता है। आलिया भट्ट को पहला ब्रेक करण जौहर ने ही दिया था। अब ऐसे में कोई आलिया भट्ट पर उंगली उठाए और करण देखते रहें ऐसा नहीं हो सकता। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मूर्खों को जवाब देने के लिए चुप्पी सबसे बेहतरीन स्पीच है।” करण जौहर ने इस पोस्ट में दिव्या खोसला का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग देख कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये पोस्ट दिव्या के पोस्ट का जवाब है।
बता दें, दिव्या खोसला ने अपनी फिल्म सवी और आलिया और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा की स्टोरी को समान माना था। उन्होंने बातचीत में कहा था कि उनकी फिल्म सवी और आलिया की फिल्म जिगरा की कहानी एक जैसी ही हैं। इसमें एक बहन अपने भाई को जेल से निकालने की कोशिश करती है और सवी में एक पत्नी अपने पति को जेल से बाहर लाने के प्रयास करती हैं। अब इसके बाद ही दिव्या ने आलिया भट्ट की जिगरा पर ऐसा बयान दिया है।
Published on:
13 Oct 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
