23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर बनाएंगे ‘कुछ-कुछ होता है पार्ट 2’! शाहरुख-काजोल-रानी के रोल में दिखेंगे ये स्टार

फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि अगर कभी वे 'कुछ कुछ होता है 2' बनाते हैं तो वे इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 10, 2018

karan johar

फिल्म निर्माता करण जौहर का कहना है कि अगर कभी वे 'कुछ कुछ होता है 2' बनाते हैं तो वे इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करेंगे।

karan johar

साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से करण जौहर ने अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को कास्ट किया था।

karan johar

इश्क 104.8 पर चलने वाले शो 'कॉलिंग करण सीजन 2' की प्रस्तुति के दौरान एक श्रोता ने उनसे 'कुछ कुछ होता है' के रिमेक के बारे में पूछा था, तथा यह भी पूछा था कि उसमें वे किन अभिनेता/अभिनेत्रियों को शामिल करेंगे।

karan johar

करण ने इसका जवाब देते हुए कहा, अगर मैं 'कुछ कुछ होता है 2' बनाऊंगा, तो मैं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करूंगा।

karan johar

आलिया को बॉलीवुड में करण जौहर ने अपनी 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से लांच किया था। जाहन्वी ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करण द्वारा समथत फिल्म 'धड़क' से की थी। वहीं, दूसरी तरफ रणवीर ने करण के साथ 'ए दिल है मुश्किल' और 'ये जवानी है दिवानी' में काम किया है।