8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की बेटी श्वेता ने करण की पर्सनल लाइफ पर किया ऐसा कमेंट, जानकर दिमाग की बत्ती जल जाएगी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की श्वेता बच्चन भले बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन पॉपुलरिटी के मामले में किसी भी स्टार से कम नहीं...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 26, 2018

Sweeta_Nanda

Sweeta_Nanda

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की इकलौती बेटी श्वेता बच्चन भले बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन पॉपुलरिटी के मामले में किसी भी स्टार से कम नहीं। श्वेता अक्सर पार्टियों में नजर आती हैं। करण हाल ही में नेहा धूपिया के वोग के 'बीएफएफ विद में श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचे। इस दौरान शो की होस्ट ने करण से कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब करण ने अपनी हाजिर जवाबी से दिया। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

वैसे करण जौहर को बॉलीवुड में सभी जानते हैं वह किसी के परिचय के मोहताज नहीं। बॉलीवुड करण जौहर एक जाने-माने फिल्ममेकर के रूप में जाने जाते हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता डायरेक्टर करण जौहर की पुरानी और क्लोजेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। वैसे श्वेता और उनके छोटे भाई अभिषेक बच्चन के बीच भी अच्छी बॉन्डिग है। हाल में करण और श्वेता दोनों नेहा की पार्टी शामिल हुए। यह किसी आश्चर्य से कम नहीं।

करण की पार्टी में होते हैं ज्यादातर न्यूकमर्स
करण जौहर को बॉलीवुड में न्यूकमर्स को लॉन्च करने के लिए जाता है। इसी बारे मेें बात करते हुए श्वेता ने करण पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'करण हमेशा यंगस्टर्स के साथ पार्टी करते नजर आते हैं और उनकों लॉन्च करने और कॅरियर बनाने के लिए भी जिम्मदार हैं। हमने यहां सुना था कि वह जल्द ही सारा अली के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं वह चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से लॉन्च कर रहे हैं।' श्वेता ने कहा, 'अगर आप करण जौहर की पार्टियों को देखे तो उनके साथ पार्टी में २० साल की उम्र की हीरोइन और हीरो ज्यादा तादाद में नजर आते हैं।'

श्वेता ने करण पर साधा निशाना
'श्वेता ने कहा, किसी भी पार्टी में करण जौहर सबसे अनकूल पर्सन हैं। लेकिन इन दिनों वो यंगस्टर्स के साथ हैंगआउट करते दिखाई देते हैं।'

मैं इंटरनेट पर बच्चों का पीछा नहीं करती
'इन दिनों श्वेता अपने बच्चो की परवरिश में बिजी हैं। लेकिन इंटरनेट वह इंटरनेट पर पीछा करने में सबसे बड़ी जासूस हैं। वह केवल नव्या, आर्यन, सुहाना औ अनन्या से ही सबसे के साथ डिस्कश करती हैं। उनके साथ पार्टीज में हैंगआउट भी करती हैं। लेकिन ऑनलाइन वह उनकी जासूसी नहीं करती है कि वो क्या कर रहे हैं।'