21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैगजीन के कवर पर मीरा को देखकर भड़के यूजर, वजह हैं करण जौहर

mira rajpoot: मीरा ने VOGUE मैगजीन के लिए कराया था फोटोशूट लोगों को नहीं भाया मीरा का कवर पेज पर आना

less than 1 minute read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 18, 2019

mira-rajput_photoshoot_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर्स शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत यूं तो खबरों में बनी रहती है। कभी वो जिम की बाहर सपॉ्ट की जाती हैं तो कभी उनके पति शाहिद कपूर के साथ उनका फोटोशूट वायरल होता रहता है और एक बार फिर मीरा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिसकी वजह है उनका VOGUE मैगजीन के कवर पेज पर आना।

मीरा के इस फोटोशूट पर लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। आप सोच रहे होगें कि मीरा को लोगों ने उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल किया होगा और क्या वजह हो सकती है लेकिन ट्रोल होने के पीछे वजह कपड़े नहीं बल्कि मीरा की बड़बोली जुबान हैं। जी हां, मीरा राजपूत कुछ समय पहले करण जौहर के चैट शो पर गई थीं, जहां उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था कि वो इसे बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती हैं।

तो अब लोग मीरा राजपूत से यही पूछ रहे हैं कि जब वो नेपोटिज्म को सपोर्ट नहीं करती हैं तो उन्होंने इतनी बड़ी मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट क्यों कराया ? क्या उन्हें यह नहीं पता है कि ऐसी कई सारी महिलाएं हैं, जो उनसे ज्यादा डिजर्विंग हैं इस मैगजीन के कवर पर आने के लिए ? उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जिस वजह से उन्हें कवर पर आने का मौका मिला है ?

एक यूजर ने कहा कि वो इस मैगजीन के कवर पर इसलिए हैं क्योंकि वो शाहिद कपूर की वाइफ हैं। यूजर ने लिखा- 'शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कॉफी विद करण पर कहा था कि वो नेपोटिज्म के खिलाफ हैं लेकिन अब वो खुद मैगजीन के कवर हैं क्योंकि वो शाहिद कपूर की पत्नी हैं।' देखना दिलचस्प होगा कि इस पर मीरा राजपूत का क्या रिएक्शन होगा?