23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान के बारे में गंदी भाषा वाला ट्विट करण जौहर ने किया Like, स्क्रीनशॉट हुआ वायरल, मांगनी पड़ी माफी

दरअसल, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'केसरी' हाल में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है। ऐसे में यूजर ने अक्षय की फिल्म की तारीफ करते हुए शाहरुख के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया।

2 min read
Google source verification
karan-johar-liked-that-tweet-where-trolls-abusing-shahrukh-khan

karan-johar-liked-that-tweet-where-trolls-abusing-shahrukh-khan

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर अपने एक ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। करण के अकाउंट से एक ऐसे ट्टीट को लाइक कर दिया गया जिसमें शाहरुख खान को भरा-बुरा बोला गया था। दरअसल, करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'केसरी' हाल में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है। ऐसे में यूजर ने अक्षय की फिल्म की तारीफ करते हुए शाहरुख के बारे में अपशब्द का इस्तेमाल किया।

एक यूजर ने ट्टीट करते हुए लिखा, ‘होली पर आधे दिन का कलेक्शन 'केसरी' ने कमाल किया। वहीं दिवाली पर शाहरुख की फिल्म 'जीरो' ने पूरे दिन जीरो कमाया।’

इसके बाद लोगों ने जैसे ही यह नोटिस किया कि करण के अकाउंट से इस पोस्ट को लाइक किया गया है वैसे ही ट्टिटर पर #ShameOnKaranJohar ट्रोल किया जाने लगा। शाहरुख खान के फैन्स करण जौहर से बुरी तरह से नाराज हो गए। करण का ये लाइक किया यह ट्वीट और उसका स्क्रीन शॉट ट्रेंड करने लगा। इसी बीच करण के कुछ फैंस उनके बचाव में भी आए।

बढ़ते विवाद के बीच करण का एक ट्वीट भी सामने आया। इस ट्वीट में करण ने लिखा,' दोस्तों मेरे twitter account के साथ कुछ दिक्कते आ रही हैं। कुछ अजीबो-गरीब चीजें हो रही हैं। प्लीज में माफी मांगना चाहता हूं। इस भारी दिक्कत के लिए क्षमा कीजिए।’ वहीं उन्होंने अगले ही ट्वीट पर कलंक का प्रोमोशन करते हुए लिखा, 'आज ट्वीटर पर थोड़ी हड़बड़ी हो गई, लेकिन बाकी सब 'फर्स्ट क्लास' है।'

इसी बीच शाहरुख खान ने भी इस Tweet पर इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा वह भी मानते हैं कि यह किसी गलती के कारण हुआ होगा। साथ ही सुपरस्टार ने इस मामले को ज्यादा तूल ना देने के लिए भी कहा।