scriptkaran johar love affiars with bollywood celebs | करण जौहर के साथ रोमांटिक रिश्तों को लेकर, ये कलाकार रहे चर्चा का हिस्सा | Patrika News

करण जौहर के साथ रोमांटिक रिश्तों को लेकर, ये कलाकार रहे चर्चा का हिस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 12:49:22 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

करण जौहर बॉलीवुड के सफलतम फिल्म निर्माताओं में से एक माने जाते है। वह अक्सर स्टार किड्स को लांच करने के कारण चर्चा में रहते है। उन पर नेपोटिज्म या भाई भतीजावाद के कई आरोप लगे। लेकिन यहां हम करण जौहर के रोमांटिक संबधों के बारे में चर्चा करेंगे।

karan johar love affiars with bollywood celebs
करण जौहर के साथ रोमांटिक रिश्तों को लेकर, ये कलाकार रहे चर्चा का हिस्सा
करण जौहर ने 90 के दशक के अंत में तथा 2000 के शुरूआती दौर में कई बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों का निर्माण किया। जिनमें कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना आदि फिल्में शामिल हैं। वह प्रसिद्ध फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मे बतौर अभिनेता भी नजर आए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.