Karan Johar on gay Question: करण जौहर सोशल मीडिया पर फैंस से बात कर रहे थे, तभी ये सवाल आया।
Karan Johar on Gay Question: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर से उनकी सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर अक्सर ही सवाल होता है। एक बार फिर ऐसा हुआ है। सोशल मीडिया पर बातचीत में एक यूजर ने उनसे पूछा लिया कि क्या वह गे हैं। करण जौहर ने भी इस सवाल को इग्नोर नहीं करते हुए इसका जवाब दिया।
करण ने गे होने के सवाल कर दिया उल्टा सवाल
करण जौहर हाल ही में लॉन्च हुए थ्रेड्स ऐप पर आस्क मी एनीथिंग सेशन कर रहे थे। इस दौरान यूजर्स ने उनसे कई तरह के सवाल किए गए। जिसमें उनकी फिल्मों पर ज्यादातर सवाल थे। कुछ लोगों ने करण से निजी जिंदगी पर भी प्रश्न पूछे। एक यूजर ने इस दौरान उनसे पूछा, "आप गै हैं, है ना?" इस सवाल पर करण ने जवाब देते हुए कहा, "आप ये क्यों जानना चाहते हैं? क्या तुम्हें मेरे में कोई दिलचस्पी है?"
श्रीदेवी के साथ काम ना करने का दुख: करण
करण से जब फिल्मों के लिए उनके सबसे बड़े अफसोस के बारे में पीछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी मैम के साथ काम करने, उनको डायरेक्ट करने का मौका नहीं मिला। इस बात का मुझे दुख है, काश में उनके साथ काम कर पाता।'
यह भी पढ़ें: 72 Hoorain Box Office Collection: '72 हूरें' के कलेक्शन में दूसरे दिन उछाल, 1 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ी कमाई