30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण ने बताई बचपन की वो कड़वी याद जब अपने अलग होने की वजह से उन्हें चुकानी पड़ी…

एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि वो बचपन में अपने आप को लेकर काफी असहज थे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 28, 2018

karan johar

karan johar

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर आज देश के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में गिने जाते हैं। वह कई बार समाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखते हैं। हाल में करण ने अपने बचपन से जुड़ा एक अहम किस्सा लोगों संग शेयर किया।

करण ने माता-पिता को लेकर कही बात

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो बचपन में अपने आप को लेकर काफी असहज थे, मगर उनके माता-पिता ने उन्हें कभी असहज महसूस नहीं होने दिया। एक इवेंट के दौरान करण ने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा,' मैं लोगों से मिलने-जुलने में असहज महसूस करता था। मुझे लगता था कि मैं दूसरों से अलग हूं। इस कारण मुझे किसी से बात करने में अजीब लगता था। मुझे डर था कि कहीं वो मेरे अलग होने की वजह से मुझे अपनाएंगे या नहीं।'

इसके अलावा करण ने अपने परिवार वालों का शुक्रियादा किया, जो हर समय उनके साथ थे। उन्होंने कहा,' मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ऐसे पैरेंट्स मिले, जिन्होंने हर वक्त मेरी मदद की। मेरे पैरेंट्स ने कभी इस बात का एहसास नहीं करवाया कि मैं दूसरों से अलग हूं और मेरा बर्ताव दूसरों से भिन्न है। '

करण ने समारोह के दौरान सभी पैरेन्ट्स को ये सलाह दी कि अपने बच्चे में कोई टैलेंट देखा तो जरूरी नहीं है कि वो उसको उसी में आगे बढ़ने की सलाह दें। वो उन्हें खुद उनकी प्रतिभा तलाशने दें और उन्हें खुद डिसाइड करने दें कि उन्हें भविष्य में क्या करना है।

'कलंक' के लिए कर रहे खास तैयारी

बता दें करण ने हाल में अपनी आने वाली मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' के लिए एक बेहद कीमती सेट तैयार किया है। ये फिल्म उनके पिता यश जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म है और करण चाहते हैं कि वह इस फिल्म को खूबसूरत तरह से पेश कर ब्लॅाक बस्टर हिट बना दें।