23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर के कुर्ते को देख यश-रूही हुए परेशान,प्रोड्यूसर को बतानी पड़ी इसकी सच्चाई…

बॉलीवुड प्रोड्यूसर-एक्टर करण जौहर भी कर रहे है लॉकडाउन का पालन करण जौहर बिता रहे बच्चे और मां के साथ वक्त

2 min read
Google source verification
Karan Johar

Karan Johar

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते हर स्टार्स अपने घर के भीतर है। और साथ ही जनता से भी घर में रहने की अपील सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं। कई स्टार्स तो अपनी दिनचर्या को भी फैंस के साथ शेयर कर उन्हें एंटरटेन करते दिख रहे हैं। इन्हीं के बीच अब कुछ ऐसा ही करते नजर आए बॉलीवुड प्रोड्यूसर-एक्टर करण जौहर।

करण भी अन्य सेलिब्रिटीज़ की तरह अपने बच्चे और मां के साथ घर में वक्त बिता रहे हैं।और इसी दौरान का उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बच्चों यश और रूही के साथ बात करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल करण जौहर के बच्चे उनके कुर्ते को लेकर परेशान हो रहे हैं कि यह किसका है उन्हें करण का कुर्ता दादी हीरू जौहर के जैसा लग रहा है।

करण जौहर के द्वारा शेयर किए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके बच्चों ने एक कुर्ता पकड़ा हुआ है और करण, अपने बच्चों (यश और रूही) से पूछते हैं कि तुम क्या कर रहे हो? इस पर उनकी बेटी कहती है कि मम्मा का कुर्ता है।
करण वीडियो में बताते हैं कि उनके बच्चे इस कुर्ते को अपनी दादी का कुर्ता समझ रहे हैं। तब करण अपने बच्चों को समझाते हुए कहते हैं कि ये मेरा कुर्ता है जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

करण भी इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टीव रहने लगे हैं। और समय-समय पर अपने बच्चों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसके पहले भी उन्होंने यश और रूही का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो लॉकडाउन से बहुत परेशान नजर आ रहे थे। ऐसे में दोनों ने घर से बाहर जाने का फैसला किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र और गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल जैसी फिल्में कोरोना वायरस के कारण रुकी हुई है।