
फाइनली! शुरू हुई Karan Johar की फिल्म 'Takht' की शूटिंग, आलिया- रणवीर पहुंचे धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस
बॅालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( alia bhatt ) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने करण जौहर ( karan johar ) की फिल्म 'तख्त' ( takht ) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह ( ranveer singh ) लीड किरदार में नजर आने वाले हैं।
इन दोनों स्टार्स के अलावा मूवी में करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) , जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) , विक्की कौशल ( vicky kaushal ) , भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) और अनिल कपूर ( anil kapoor ) अहम किरदारों में हैं।
इस शनिवार को फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस में शिरकत की। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर इस बात की जानकारी दी है।
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) लीड किरदार में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की 'इंशाअल्लाह' ( inshaallah ) में भी नजर आने वाली हैं। पहले इस फिल्म के लिए सलमान खान ( salman khan ) को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था लेकिन अब उनकी जगह एक्टर ऋतिक रोशन को कास्ट किया गया है। इसके अलावा अगर रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्टार जल्द ही कपिल देव की बायोपिक '83' में कपिल देव ( kapil dev ) का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( deeepika padukone ) उनके अपोजिट नजर आएंगी।
Published on:
15 Sept 2019 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
