16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कलंक’ के फ्लॅाप होने पर बोले करण जौहर, कहा- जब कलंक फेल हुई तो मैं फेल हुआ…

एक इंटरव्‍यू के दौरान करण ( karan johar ) ने 'कलंक' ( kalank ) के फेल होने को लेकर बातचीत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 23, 2019

'कलंक' फिल्म नहीं चली, मैं अपनी गलती मानता हूं: करण जौहर

'कलंक' फिल्म नहीं चली, मैं अपनी गलती मानता हूं: करण जौहर

धर्मा प्रोडक्‍शन को हालिया रिलीज मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म 'कलंक' ( kalank ) के फ्लॉप होने के बाद से करण जौहर ( karan johar ) काफी परेशाम हैं। इस फिल्म से करण को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह बॅाक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॅाप हो गई। अब फिल्ममेकर ने इसके नहीं चलने की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले ली है।

हाल में एक इंटरव्‍यू के दौरान करण ने 'कलंक' के फेल होने को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, 'मैं और मेरे डायरेक्‍टर अभिषेक वर्मन ( abhishek varman ) ने बैठकर बात की कि कहां गलती हुई। धर्मा जो भी फिल्‍में प्रोड्यूस करेगी, उसकी हर फिल्म के साथ मुझे जुड़ना होगा क्‍योंकि मैं सिर्फ प्रोड्यूसर नहीं हूं, मैं क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं।'

करण ने आगे कहा, 'जब कलंक फेल हुई तो मैं फेल हुआ। मैं पुराना हूं, समझदार हूं। मुझे इसकी ज्‍यादा जानकारी है कि क्‍या चलेगा और क्‍या नहीं। अगर फिल्‍म नहीं चली तो यह मेरी जिम्‍मेदारी है। मुझे लगता है कि इसमें जो मटीरियल था, उसके बारे में मुझे एक नहीं बल्कि 15 साल से पता था। यह एक ऐसी फिल्‍म थी जो मेरे दिल के करीब थी और शायद यही वजह है कि मैंने कहीं न कहीं निष्‍पक्षता खो दी।'

गौरतलब है कि अब करण 'ब्रह्ममास्त्र' ( brahmastra ) , 'तख्त' ( takht ) , 'दोस्ताना 2' ( dostana 2 ) जैसी कई और फिल्में लेकर आ रहे हैं।