ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि करण अपनी शादी को लेकर कुछ बताने वाले हैं तो कईयों का अनुमान है कि करण जौहर मूवी पठान को लेकर कुछ अनाउंस करने वाले हैं।A special day. A special note. A special announcement.
— Karan Johar (@karanjohar) May 25, 2022
Stay tuned!
एक ने लिखा- शादी कर लो। दूसरे ने लिखा- पठान अनाउंस करो। वहीं एक अन्य ने लिखा कि आप शादी कर रहे हैं?
कुछ का ये भी मानना है कि करण साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का टीजर रिलीज करने वाले हैं।
Shaadi kar lo.
— . (@CoffeexCigars) May 25, 2022
aap shaadi kar rahe hain ?— V M (@vineet_mishra) May 25, 2022
खैर अब सच्चाई क्या इसका पता तो करण के अगले पोस्ट से पता लगेगा, लेकिन इस ट्वीट ने सबको सस्पेंस में तो जरूर डाल दिया है। आपको बता दें कि हाल ही मेंकरण जौहर का क वीडियो भी वायरल हुआ था। यह वीडियो फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर लॉन्च के समय का है। इस वीडियो में दिग्गज फिल्मकार अपनी शादी पर बात करते दिखाई दे रहे थे। साथ ही उन्होने बताया कि शादी एक मजबूरी होती है।Are you quitting making movies???
That would be the best news— swanand kannur (@kannurswanand) May 25, 2022
वीडियो में करण जौहर कहते हैं, 'क्या लगता है कि मैं शादी के काबिल नहीं हूं। हम भी शादी कर सकते हैं भैया।' इसके बाद एक पैपराजी उनसे कहता है, 'सर आप मल्टी टैलेंटेड हैं।' इस पर करण जौहर कहते हैं, 'शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है सर।'