बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। इसके साथ उनका फैशन सेंस भी कमाल का है जिसके चलते भी वो खूब सुर्खियां बटोरते हैं। आज वो अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच उनके एक पोस्ट ने सभी के बीच तहलका मचा दिया है।
इस दिन करण कुछ स्पेशल करने वाले हैं। किसी खास चीज की घोषणा करने वाले हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद करण जौहर ने अपने पोस्ट में बताया है।
करण ने ट्वीट कर लिखा कि एक खास दिन। एक स्पेशल नोट और एक स्पेशल अनाउंसमेंट... बने रहिए। इसके बाद तो मानों बधाइयों का तांता सा लग गया। सभी इसे करण की शादी से जोड़कर देखने लगे।
यह भी पढ़े- टीवी पर जल्द दस्तक देने वाला है बिग बॉस 16, इस बार ये सेलेब्स बनेंगे शो का हिस्सा
ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि करण अपनी शादी को लेकर कुछ बताने वाले हैं तो कईयों का अनुमान है कि करण जौहर मूवी पठान को लेकर कुछ अनाउंस करने वाले हैं।
एक ने लिखा- शादी कर लो। दूसरे ने लिखा- पठान अनाउंस करो। वहीं एक अन्य ने लिखा कि आप शादी कर रहे हैं?
कुछ का ये भी मानना है कि करण साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का टीजर रिलीज करने वाले हैं।
खैर अब सच्चाई क्या इसका पता तो करण के अगले पोस्ट से पता लगेगा, लेकिन इस ट्वीट ने सबको सस्पेंस में तो जरूर डाल दिया है। आपको बता दें कि हाल ही मेंकरण जौहर का क वीडियो भी वायरल हुआ था। यह वीडियो फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर लॉन्च के समय का है। इस वीडियो में दिग्गज फिल्मकार अपनी शादी पर बात करते दिखाई दे रहे थे। साथ ही उन्होने बताया कि शादी एक मजबूरी होती है।
वीडियो में करण जौहर कहते हैं, 'क्या लगता है कि मैं शादी के काबिल नहीं हूं। हम भी शादी कर सकते हैं भैया।' इसके बाद एक पैपराजी उनसे कहता है, 'सर आप मल्टी टैलेंटेड हैं।' इस पर करण जौहर कहते हैं, 'शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है सर।'