24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तख़्त’ पर जल्द काम शुरू करेंगे करण जौहर

Bollywood Updates: करण जौहर ने हाल ही कहा कि वह रणवीर-आलिया के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पूरी करने के बाद अपने महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'तख़्त' पर काम शुरू करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Oct 20, 2021

Takht

Bollywood Updates: करण जौहर ने हाल ही कहा कि वह रणवीर-आलिया के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पूरी करने के बाद अपने महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'तख़्त' पर काम शुरू करेंगे। अनिल कपूर, करीना कपूर, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल और भूमि पेडनेकर जैसे सितारों से सजी यह फिल्म पहले 24 अप्रैल, 2020 से लोर पर जाने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें देरी हो गई। यह भी कहा जा रहा था कि करण की यह फिल्म बंद हो गई है, लेकिन खुद करण ने इसे अफवाह बताया था।

करण ने कहा कि फिल्म बंद नहीं हुई है बल्कि कुछ समय के लिए होल्ड पर रखी गई है। हाल ही एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि, 'फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और उन्होंने ढाई साल इसकी कहानी पर काम किया है। रॉकी और रानी' के तुरंत बाद वह इस पर काम शरू कर देंगे। तत के बारे में और अधिक जानकारी साझा करते हुए, करण ने कहा, 'यह मुगल युग पर आधारित एक महाकाव्य अवधि की फिल्म है। यह एक फैमिली ड्रामा है, जो उस युग पर बेस्ड है, लेकिन यह उस युग के अंतर्संबंधों पर केंद्रित है। मैं हमेशा कहूंगा, रॉकी और रानी मेरा एक्साइटमेंट प्रोजेक्ट है, लेकिन तख़्त मेरा पैशन प्रोजेक्ट है और आप अपने जुनून से भाग नहीं सकते।'