1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण जौहर ने बताई ‘DDLJ’ से जुड़ी खास बातें, कैसे काजोल की मां तनूजा ने किया था उनका मेकअप और मैंने बनाये थे बाल

DDLJ movie: फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस फिल्मों में से है। इस से जुड़े करण जौहर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है…

2 min read
Google source verification
DDLJ फिल्म का वो सीन जिसमें काजोल की मां तनूजा ने किया था उनका मेकअप, करण जौहर ने बताया दिलचस्प किस्सा

(फोटो सोर्स: काजोल X)

DDLJ movie: आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे फेमस फिल्मों में से एक मानी जाती है। शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी और इसकी शूटिंग यूके, यूरोप और भारत में हुई। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा स्विट्जरलैंड में शूट किया गया। जिसमें करण जौहर फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप थे। इसके साथ ही करण जौहर ने जे शेट्टी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान फिल्म से जुड़े कई किस्से साझा किए।

काजोल की मां तनूजा ने किया था उनका मेकअप और मैंने बनाये थे बाल

करण जौहर ने बताया कि, 'चलती शूटिंग के दौरान काजोल को कपड़े बदलने के लिए पेड़ के पीछे ले जाया जाता था और शाहरुख कहीं भी कपड़े बदल लेते थे और फिर आकर शूटिंग करते थे और फिर हम वापस उस बस में चले जाते थे।' इसके बाद करण ने आगे कहा कि क्रू छोटी थी, इसलिए हर कोई हर तरह का काम करता था। एक्टर्स भी फिल्म से जुड़ें मशीन और इक्विपमेंट्स उठाते थे और उन्होंने इस पर आगे कहा कि, 'हर कोई इक्विपमेंट्स पकड़ता और ऊपर चलता था, जैसे कि आपको किसी पहाड़ की चोटी पर शूटिंग करनी है। शाहरुख इक्विपमेंट्स पकड़ रहे थे और काजोल भी सचमुच हर कोई एक टीम था और कोई भी एक्स्ट्रा सपोर्ट नहीं था।'

करण जौहर ने आगे बताया कि 'उन्हें याद है जब काजोल फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी तो उनकी हेयर और मेकअप आर्टिस्ट को वीजा नहीं मिल पाया था। ऐसे में करण जौहर ने काजोल के बालों को सेट पर बनाया और उनकी मां तनुजा ने काजोल का मेकअप किया।

करण जौहर ने बताया दिलचस्प किस्सा

इसके साथ ही करण जौहर ने फिल्म के गाने 'तुझे देखा तो' की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा भी बताया जिसमें कहा कि काजोल को बर्फ में साड़ी पहननी थी। लेकिन जब शूटिंग का समय आया तो उन्हें एहसास हुआ कि सेट पर किसी को भी साड़ी पहनाना नहीं आता था। करण ने कहा, 'मैं याद करने लगा कि मैंने अपनी मां को साड़ी कैसे पहनते देखा है। इसके बाद किसी तरह हमने वो साड़ी बांध दी, जो मेरी नजर में काफी खराब लग रही थी।
अगर कोई फिल्म देखे तो उसमें 'तुझे देखा तो' गाने में काजोल ने बर्फ में इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी पहनी है और शाहरुख ने रेड शर्ट में है, शाहरुख अच्छे लग रहे है। लेकिन काजोल की साड़ी का लुक आप देखेंगे तो काफ्तान जैसा लग रहा था। हमें बिल्कुल नहीं पता था कि क्या करें और मदद के लिए वहां कोई नहीं था।" बता दें कि इन किस्सों से ये पता चलता है कि DDLJ की शूटिंग के दौरान टीम ने कितनी मेहनत की थी और कैसे कम रिसोर्सेज में भी उन्होंने एक शानदार फिल्म बनाई।