
karan-johar-will-host-what-the-love-of-netflix
फिल्ममेकर करण जौहर ( Karan Johar ) नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर डेटिंग शो ‘वाट द लव? विद करण जौहर’ ( What The Love With Karan Johar ) होस्ट करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने कहा कि फिल्मनिर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) प्रेम और संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे लेकिन एक अप्रत्याशित ट्विस्ट के साथ। बता दें हाल में करण जौहर ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने ट्वीट करके कहा कि करण जौहर ( Karan Johar ) के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘वाट द लव? विद करण जौहर’ ( What The Love With Karan Johar ) नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर आ रहा है।
जौहर ( Karan Johar ) ने नेटफ्लिक्स ( Netflix ) के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि वे नेटफ्लिक्स ( Netflix ) इंडिया परिवार में शामिल होने को लेकर उत्सुक हैं।
Published on:
26 May 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
