30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कॉफी विद करण’ के बाद अब डेटिंग शो होस्ट करेंगे करण जौहर, जानिए पूरी डिटेल्स

हाल में करण जौहर ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
karan-johar-will-host-what-the-love-of-netflix

karan-johar-will-host-what-the-love-of-netflix

फिल्ममेकर करण जौहर ( Karan Johar ) नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर डेटिंग शो ‘वाट द लव? विद करण जौहर’ ( What The Love With Karan Johar ) होस्ट करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने कहा कि फिल्मनिर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) प्रेम और संबंधों पर अपने विचार साझा करेंगे लेकिन एक अप्रत्याशित ट्विस्ट के साथ। बता दें हाल में करण जौहर ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने ट्वीट करके कहा कि करण जौहर ( Karan Johar ) के जन्मदिन पर हमने खुद को उनके द्वारा होस्ट किया गया एक डेटिंग शो उपहार में देने का फैसला किया है। करण जौहर द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘वाट द लव? विद करण जौहर’ ( What The Love With Karan Johar ) नेटफ्लिक्स ( Netflix ) पर आ रहा है।

जौहर ( Karan Johar ) ने नेटफ्लिक्स ( Netflix ) के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि वे नेटफ्लिक्स ( Netflix ) इंडिया परिवार में शामिल होने को लेकर उत्सुक हैं।

नेहा के लिए अपनी जान भी दे सकता है ये शख्स, सिंगर की पोस्ट पर लिखी दिल पिघलाने वाली ये बात