21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good Newwz: तैमूर के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं करीना कपूर खान?

करीना (kareena kapoor)जल्द ही 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं इसके साथ ही करीना(kareena kapoor) 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आएंगी

2 min read
Google source verification
kareena-and-taimur.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (kareena kapoor)इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज़ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में करीना एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार निभाने जा रही हैं जो IVF के जरिए मां बनती है और बच्चे को जन्म देती है। अब जब बच्चे को जन्म को देने की बात सामने आई तो हर किसी के मन में करीना के दूसरे बच्चे को लेकर सवाल उठने लगे। और एक इंटरव्यू को दौरान करीना से असल जिंदगी में दोबारा मां बनने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो अभी दूसरा बच्चा प्लान नहीं कर रही हैं, वो तैमूर के साथ बहुत खुश हैं।

तैमूर का बर्थडे प्लान भी किया शेयर

करीना 20 दिसंबर तैमूर(Taimur Ali Khan ) का तीसरा जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। जब उनसे इसका प्लान पूछा गया तो उन्होंने कहा, "तैमूर का जन्मदिन हम मुंबई में ही मनाएंगे। मैं फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हूं और सैफ यही रहेंगे। हम परिवार के साथ वक्त बिताएंगे। वह (तैमूर) अपने 8-10 दोस्तों के साथ छोटी सी गेट-टू-गेदर करेगा। उसने एक नहीं, बल्कि दो केक की डिमांड की है। कहा है- मुझे दो केक चाहिए। एक सैंटा और एक हल्क। जब मैंने पूछा दो किसलिए? तो बोला- मुझे दोनों पसंद हैं।"

जान्हवी के साड़ी लुक ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम,दिलकश अदाओं पर फिदा हुए फैंस

करीना ने कहा, 'मेरी तरफ से दूसरे बच्चे को लेकर कोई 'गुड न्यूज' नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं और सेफ, हम दोनों तैमूर के साथ बहुत खुश हैं। अब दूसरे बच्चे की हमारी कोई प्लानिंग नहीं है। हम दोनों अपने-अपने कामों में बहुत ज्याद व्यस्त हैं। ऐसे में फिलहाल हम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बैलेंस कर के चलना चाहते हैं।आपको बता दें कि करीना जल्द ही 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में होंगे। फिल्म 27 दिंसबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस इरफान खान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आने वाली हैं।

गर्लफ्रेंड जॉर्जिया संग शादी की बात पर भड़क उठे अरबाज खान, कही ये बड़ी बात

वहीं सैफ के व्रक फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो 'लाल कप्तान' में नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सैफ के नागा लुक की खूब चर्चा हुई। अब सैफ, अजय देवगन और काजोल के साथ 'ताना जी' में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।