5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे नवाब के बर्थडे पर रखी गई ग्रैंड पार्टी, जेह बाबा की हरकतों पर फिदा हुए फैंस

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 2021 में अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। छोटे नवाब भी सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली की तरह ही क्यूट हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 22, 2023

h.jpg

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने 2021 में अपने छोटे बेटे जहांगीर यानी जेह को जन्म दिया था। छोटे नवाब भी सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली की तरह ही क्यूट हैं।

c.jpg

ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सैफ-करीना के दोनों ही बच्चे काफी फेमस हैं और पैपराजी के फेवरेट हैं। 21 फरवरी को करीना कपूर के छोटे बेटे जेह का दूसरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए ग्रैंड पार्टी रखी गई थी।

a_9.jpg

करीना कपूर के लाड़ले जेह आज 2 साल के पूरे हो गए। करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जेह साल 2021 की 21 फरवरी को हुआ था। बेटे के दो साल के होने पर मम्मी करीना ने ग्रैंड पार्टी रखी थी, जिसमें ई स्टार्स किड्स शामिल हुए थे।

b.jpg

इस बर्थ डे सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बर्थडे के लिए करीना ने अपने घर की छत को गुब्बारों से डेकोरेट करवाया था।

e.jpg

एक तस्वीर में करीना अपने लाडले बेटे को गोद में लेकर केक कटवाती नजर आईं। करीना और सैफ ने तैमूर और जेह और सबा के भाई-बहनों, सोहा और सैफ के साथ जमकर पोज दिए।

f.jpg

करीना कपूर ने एक पूल के पास सैफ अली खान और तैमूर की एक तस्वीर भी शेयर की। करिश्मा कपूर ने भी सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सैफू"।

g.jpg

तस्वीरों में जेह ने ब्लू टी-शर्ट और ग्रे शॉर्ट्स पहने हैं। तैमूर के छोटे भाई जेह की क्यूटनेस फैंस के साथ-साथ आम लोगों का भी दिल जीत रही हैं।