
Kareena Kapoor, Saif Ali Khan and Taimur Ali Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरे बार मां बनी हैं। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए सारी तैयारियां कर ली थीं। करीना ने बेबी के जन्म से पहले नया घर लिया था और उसमें वो शिफ्ट भी हो गई थीं। करीना का नया घर किसी ड्रीम होम से कम नहीं लगता है। करीना अपने नए घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं जिसमें साफ नजर आता है कि उनका नया घर कितना आलीशान है। दूसरे बच्चे के साथ नई शुरुआत करने के लिए करीना और सैफ ने इसे बेहद खास तरह से बनवाया है।
करीना कपूर खान हर चीज में बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं फिर चाहे वो मां के रूप में हो या ब्यूटीफुल वाइफ के तौर पर हो। वैसे तो करीना का पुराना घर भी किसी महल से कम नहीं था। लेकिन नए घर के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है। करीना के नए घर में उनका बेड, हार्डवुड फ्लोर, ग्लास डोर और टेरेस एरिया खास डिजाइन किया गया है। वहीं करीना द्वारा शेयर की गई फोटो में ही दीवार पर कुछ पुराने यादों की तस्वीरों को भी लगाया गया है। इन फोटोज में करीना, सैफ और लाडले तैमूर दिखाई दे रहे हैं।
करीना के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर भी नए घर की तस्वीर शेयर कर चुकी हैं। जिसमें बालकनी का एरिया नजर आ रहा है। इस जगह पर कुछ पौधे लगे हुए हैं। करीना और करिश्मा बड़े ही प्यार से एक दूसरे के साथ बैठे हैं।
करीना का नया घर पुराने घर से भी आलीशान नजर आता है। इस घर में तैमूर के लिए भी खास तरह से उनका कमरा बनाया गया है। करीना के इस ड्रीम होम के लिए उन्हें ढेरों बधाईयां भी मिल चुकी हैं।
Published on:
21 Apr 2021 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
