
नई दिल्ली। आज के समय में सोशल मीडिया लोगों से जुड़े रहने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है जिससे बॉलीवुड की की बड़ी हस्तियां इससे जुड़कर की तरह के फायदे भी उठा रही है। अब काफी दिनों से दूर रहू करीना कपूर खान को भी इसका भूत सवार हो चुका है उन्होने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर दमदार एंट्री की है। और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ते हुए सत्रह लाख से भी ज्यादा पहुंच गई है।
लेकिन अभिनेत्री करीना के इंस्टाग्राम पर आने से भले ही फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है एक विवाद उनके सामने आ खड़ा हुआ है। वो ये कि क्या करीना और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक दूसरे से हो गई है दूर?
दरअसल इस दूरियों के आने की शुरुआत करीना के इंस्टाग्राम के दौरान देखने को मिली। क्योकि उनके इस्टाग्राम पेज में हर बड़ी हस्तियों के साथ उनके परिवार के सारे सद्स्य उनके इंस्टाग्राम को फॉलो कर रहे हैं। नही है, तो सिर्फ सारा अली खान। लेकिन यह बात सिर्फ एक ओर से नहीं उठी है।
करीना कपूर की तरफ से भी कुछ ऐसा ही है। दोनों ही एक दूसरे के इंस्टाग्राम को फॉलो नहीं कर रहे है।
बैसे बता दे कि की जगहो पर सारा अली खान और करीना कपूर के काफी अच्छी बॉन्डिग देखने को मिली है। और यह बात खुद सारा भी की बार कह चुकी हैं कि वो करीना की फैन हैं लेकिन इसके बावजूद इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अभीतक न फॉलो करना थोड़ा अटपटा सा लगता है। अब देखना यह है कि दोनों के बीच में सचमुच में ही कुछ खटपट चल रही है, या फिर बात ही कुछ और है।
Updated on:
11 Mar 2020 05:28 pm
Published on:
11 Mar 2020 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
