9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kareena Kapoor अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेबी बॉय के साथ पहुंची घर, हाउस के बाहर पुलिस आई नज़र

करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) हुईं अस्पताल से डिस्चार्ज अस्पताल लेने पिता सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) संग पहुंचे बेटे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) दूसरे बेटे को लेकर घर पहुंची बेबो घर के बाहर पुलिस की गई तैनात

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 23, 2021

Kareena Kapoor Discharged From Hospital Reached Home With Second Baby

Kareena Kapoor Discharged From Hospital Reached Home With Second Baby

नई दिल्ली। 21 फरवरी को एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। करीना ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। डिलीवरी के दो दिन बाद यानी कि आज करीना को डिस्चार्ज कर दिया गया है और बच्चे के साथ करीना घर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें- फोटोग्राफर्स संग बदतमीजी करने पर ट्रोल हुए कॉमेडियन Kapil Sharma, लोग बोले- 'पैसों की चर्बी चढ़ गई है'

करीना कपूर को अस्पताल से घर लाने के लिए खुद सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) बेटे तैमूर अली खान संग पहुंचे थे। अस्पताल से निकलते हुए कार में तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) दिखाई दिए, लेकिन कैमरे में करीना की झलक कैद नहीं हो पाई। इस तस्वीर में करीना के दूसरे बेटे की तस्वीर सामने आई है। लेकिन बेबो का चेहरा इसमें नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं करीना के घर के बाहर मुंबई पुलिस तैनात की गई है।

यह भी पढ़ें- मैंने प्यार किया : सलमान खान के साथ एक सीन करने के बाद घंटों रोईं थीं एक्ट्रेस भाग्यश्री

जब से करीना का दूसरा बेटा हुआ है। तभी से उनके फैंस उनकी पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि जिस तरह से करीना-सैफ ने तैमूर को अपने फैंस संग मिलवाया था। वह इस बार भी फैंस संग अपने बेटे की झलक जरूर दिखाएंगे। वहीं सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।