27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: स्टेज पर तैमूर की बात करते-करते रोने लगीं करीना, जाहिर की बेटे को लेकर ये बड़ी चिंता…

Kareena Kapoor Khan अक्सर Social Media पर बेटे Taimur Ali Khan को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 22, 2019

kareena kapoor emotional talk about taimur ali khan health

kareena kapoor emotional talk about taimur ali khan health

बॉलीवुड अभिनेत्री Kareena Kapoor Khan अक्सर Social Media पर बेटे Taimur Ali Khan को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। दोनों मां-बेटे की जोड़ी को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जाता है। हाल में एक्ट्रेस बेटे को लेकर भावुक हो गईं। दरअसल, करीना स्वस्थ्य इम्यून इंडिया कैंपेन का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने हैल्थ और तैमूर से जुड़ी कई बातें शेयर की।

करीना ने कहा, 'असल में मेरी जिंदगी उसके हाथों में है क्योंकि वो मेरी जिंदगी है। हर मां अपने बच्चे की सुरक्षा चाहती है, अपने बच्चे का भला चाहती है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि परिवार में जब हमें पता चलता है कि कोई बीमार है और खासकर कोई नवजात या छोटा बच्चा बीमार है तो कैसा लगता है।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'तैमूर जब वैसीनेशन की प्रक्रिया से गुजर रहा था तो एक मां होने के नाते मैंने इसपर खूब रिसर्च की। मैंने इसके बारे में खुद को शिक्षित किया और खूब पढ़ाई की।' इस वीडियो के देख ऐसा लग रहा है की करीना भावुक हो गई हैं, और उनकी आंखें नम हो रही हैं।

बता दें हाल में करीना एक फैन पर नाराज होती नजर आई थीं। दरअसल, वह तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर जा ही थी जहां तैमूर की सुरक्षा के कारण गार्ड ने एक शख्स को सेल्फी लेने से मना कर दिया। इस वक्त करीना थोड़े गुस्से में भी दिखाई दे रही थीं।