28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन के ‘आंटी’ कहने पर भड़की करीना कपूर, जमकर लगाई लताड़! वीडियो चुटकियों में वायरल

अरबाज खान के आगामी शो 'पिंच बाय अरबाज खान' में करीना कपूर बतौर मेहमान नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 09, 2019

kareena kapoor gets angry on being called aunty on social media video

kareena kapoor gets angry on being called aunty on social media video

बॅालीवुड एक्ट्रेस करीना Kareena Kapoor Khan आज भले ही एक बच्चे की मां हों। लेकिन उनकी खूबसूरती और फिगर देख कर कोई ये बात नहीं कह सकता। करीना कपूर आज भी अपने आपको मेंटेन रखती हैं। वह रेगुलर जिम जाती हैं। इन दिनों करीना अपनी आगामी फिल्म 'Good News' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, हाल में अरबाज खान के आगामी शो 'पिंच बाय अरबाज खान' में करीना कपूर बतौर मेहमान नजर आएंगी। यह शो 12 मार्च को ऑनएयर होने जा रहा है। इस शो में अरबाज सोशल मीडिया Trolls पर Celebrities से बात करेंगे। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड का दो मिनट लंबा एक Video सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अरबाज, करीना से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके लिए किया गया एक कमेंट दिखाते हैं।

इस कमेंट में यूजर ने करीना के लिए लिखा होता है, 'अब तुम एक आंटी हो... एक किशोरी की तरह बर्ताव करना और कपड़े पहनना बंद करो।'







इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराती हैं और बाद में इस तरह के मीन कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर करती हैं।