12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब करीना भी #MeToo के सपोर्ट में, महिलाओं के वर्कप्लेस को लेकर कही यह बड़ी बात

उन्होंने इस कैंपेन के तहत अपनी कहानियां शेयर करने वाली महिलाओं की तारीफ की।

2 min read
Google source verification
Kareena kapoor

Kareena kapoor

देश में चल रहे 'मीटू' कैंपेन को अब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का भी समर्थन मिल गया है। करीना ने 'मीटू' का समर्थन करते हुए कहा कि महिलाओं का सुरक्षित होना जरूरी है। साथ ही उन्होंने इस कैंपेन के तहत अपनी कहानियां शेयर करने वाली महिलाओं की तारीफ की। करीना का कहना है कि महिलाओं को सुरक्षित वर्कप्लेस की जरूरत है।

वर्कप्लेस पर सुरक्षित महसूस होना जरूरी
करीना ने यौन उत्पीडऩ के खिलाफ महिलाओं के सामने आने की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने वर्कप्लेस में सुरक्षित महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम आज खुलकर इस बारे में बात कर रहे हैं। इतनी महिलाओं का खुलकर सामने आना एक शुरुआत है। पहले लोग इसके बारे में सालों तक नहीं बोलती थे। आज लोग सामने आए हैं और मैं वास्तव में उन महिलाओं की सराहना करती हूं, जिन्होंने सामने आकर अपनी बातें कही हैं।'

फर्क नहीं पड़ता आप बड़े सुपरस्टार हैं या छोटे
करीना ने कहा कि इस मुद्दे पर महिलाओं के खुलकर सामने आने से वर्कप्लेस में बदलाव आएगा और महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। साथ ही उनहोंने कहा, 'चाहे कोई भी हो, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप सबसे बड़े सुपरस्टार हैं या कोई छोटे, महिलाओं को सुरक्षित होने की जरूरत है। सबसे जरूरी है कि हमें इस वेग को जारी रखना है। हमें इस बातचीत को जारी रखना है और जब ऐसा होगा, तो काफी बदलवा आएगा।'

'मीटू' अभियान के तहत कई महिलाएं आईं सामने
बॉलीवुड में पिछले कुछ समय में कई अभिनेत्रियों ने 'मीटू' कैंपेन का सपोर्ट किया है। बॉलीवुड में इस कैंपेन ने तब जोर पकडा, जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अभिनेता नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाए। इसके बाद कई अभिनेत्रियां और मनोरंजन जगत से जुड़ी कई महिलाएं सामने आईं और उन्होंने 'मीटू' के तहत अपनी कहानियां सबके सामने बयां की।