11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों की बॉडी में नजर आई लव बाइट

बाॅलीवुड की हर एक सितारों की तस्वारें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। वैसे ही कुछ दिग्गज सितारें के बाॅडी पर कई बार नजर आ चुकी हैं लव बाइट। आज हम इस स्टोरी में आपको कुछ स्टार्स की लव बाइट के बारें में बताने जा रहे हैं जो कैमरे में कैद हुई हैं।

2 min read
Google source verification
kareena kapoor katrina kaif and deepika padukone love bite photo viral

kareena kapoor katrina kaif and deepika padukone love bite photo viral

करीना कपूर

बाॅलीवुड क्वीन करीना कपूर के शऱीर पर भी लव- बाइट स्पार्ट किया गया हैं। करीना कपूर जिस दौरान सैफ अली खान को डेट कर रही थी उस दौरान करीना कपूर के शरीर पर लव- बाइट देखा गया था। उनका लव- बाइट कैमरे में कैद हो गया था। यह घटना करीना के शादी के पहले की हैं।

कंगना रनौत

कंगना रनौत भले आज सिंगल हो और पुरानी सभी बातों को भूलकर अपनी नई जिदंगी कि शुरुआत कर दी हैं। लेकिन एक दफा ऐसा भी था जब वह अवॉर्ड फंक्शन में आई थी उसी दौरान उनका लव बाइट कैमरे में कैद हो गया था। जिसके बाद उन्हें काफी ट्राल का सामना करना पड़ा था।

दीपीका पादुकोण

दीपीका पादुकोण जब एक्टर रणबीर कपूर को डेट कर रही थी तो उस समय दीपिका के शरीर पर भी लव- बाइट का निशान देखा गया था। इस तस्वीर ने रणबीर कपूर और दीपिका के रोमांटिक रिश्तों की पोल खोल दी थी।भले यह बात काफी साल पुरानी हो गई हो। अब दीपीका पादुकोण की शादी रणवीर सिंह से हो गई हैं और दोनो एक साथ काफी खुश हैं।

कटरीना कैफ

बाॅलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के शरीर पर भी लव- बाइट देखा गया हैं । हालांकि अभिनेत्री ने अपने लव- बाइट को छुपाने कि काफी कोशीश कि थी लेकिन अभिनेत्री का लव बाइट कैमरे के सामने नहीं छिपा। कैमरे में कटरीना के भी लव- बाइट साफ दिख गया। हाल ही में कटरीना कैफ की शादी विक्की कोशल के संग हुई हैं। कप्लस एक साथ काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा के डायलॉग सुनकर हो जाएंगे हंसी से लोटपोट