26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 5 एक्ट्रेसेस से लड़ चुकी हैं करीना कपूर, इन हरकतों पर हुआ विवाद, अब भी एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती

करीना कपूर का बर्थडे,  बिपाशा बसु ,  प्रियंका चोपड़ा , दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, अमीषा पटेल, Kareena Kapoor Birthday, Kaali Billi, Kareena Kapoor Fight with Bipasha Basu, Kareena Fight with Deepika Padukone, Kareena Kapoor Fight with Priyanka Chopra, KareenaFight with Aishwarya Rai, Kareena Fight with Amisha Patel

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 21, 2019

kareena kapoor

kareena kapoor

बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान पूरे 39 बरस की हो गई हैं। 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली करीना कपूर की गिनती आज शुमार और स्टाइलिश अभिनेत्रियों में होती है। जब वह इंडस्ट्री में आई थीं तो 20 साल की थी। अब उन्हें इंडस्ट्री में 19 साल हो चुके हैं और इस पीरियड में उन्होंने कई सारी हिट फिल्में देखकर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।

इन फिल्मों से मचाई धूम
बात करें करीना कपूर की फिल्मों की तो 'अशोका', 'कभी खुशी कभी गम', 'चमेली', 'ओमकारा''फिदा', 'ऐतराज', 'हलचल', 'बेवफा', 'जब वी मेट', 'गोलमाल 3', '3 इडियट्स', 'बॉडीगर्ड', 'रा.वन', 'बजरंगी भाईजान', 'वी आर फैमिली', 'कुर्बान', 'उड़ता पंजाब', 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम किया

पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं करीना
करीना कपूर अपनी फिल्मों की सक्सेस के साथ-साथ अपनी पर्सनल जिदंगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। पहली तो वह खुद से बड़े और शादीशुदा एक्टर सैफ अली खान से शादी कर सुर्खियों में आईं। इसके अलावा वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ हुए अपने झगड़े को लेकर काफी विवादों में रही।

'अजनबी' के दौरान बिपाशा हुई अनबन
करीना कपूर और बिपाशा ने फिल्म 'अजनबी' में साथ-साथ काम किया, लेकिन शूटिंग के दौरान कॉस्ट्यू को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया था कि करीना अपना आपा खो बैठी थी और बिपाशा को काली बिल्ली तक कह डाला था। इतना ही करीना ने जॉन अब्राहम पर भी कमेंट किया था

प्रियंका का कसा था तंज
करीना का झगड़ा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से भी हुआ था। दोनों ने फिल्म 'एतराज' और 'डॉन 2' में साथ काम किया था। इसके बाद करीना ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में प्रियंका पर तंज कसा था। हालांकि, प्रियंका ने बाद में करीना को करारा जवाब दिया था। बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया।

ऐश्वर्या से नहीं करती आज तक बात
करीना की फिल्म 'गोलमाल 2' और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'एक्शन रीप्ले' एक ही दिन रिलीज हुईं थीं। तब करीना ने ऐश्वर्या को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि गोलमाल ब्रैंड है और लोग उसे पहले देखना चाहेंगे। इसके साथ ही करीना ने कहा था कि 'हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या से पहले मुझे ऑफर हुई थी, लेकिन उस समय मैं बहुत छोटी थी। बता दें कि करीना की बहन करिश्मा की अभिषेक बच्चन से सगाई हुई थी जो बाद में टूट गई और ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी की। जिसके बाद से ऐश्वर्या और करीना आपस में बात भी नहीं करतीं।

अमीषा पर निकाली थीं भड़ास
एक्ट्रेस अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' साल 2000 में आई थी। इस फिल्म के लिए पहले करीना को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में राकेश रोशन ने करीना की जगह अमीषा को लिया था। इसके बाद करीना और अमीषा के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई तो करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि राकेश रोशन ने अपने बेटे पर 5 घंटे खर्च किए, लेकिन अमीषा पर 5 सेकंड भी खर्च नहीं किए। करीना ने कहा था कि अमीषा के चेहरे पर पिंपल नजर आ रहे थे और उन्हें खुशी है कि उन्होंने यह फिल्म नहीं की। करीना ने कहा कि फिल्म कामयाब रही और अगर मैं इसमें काम करती तो मैं पक्का स्टार बन जाती, लेकिन मैं स्टार के लेबल के साथ नहीं रहना चाहती। मैं एक्ट्रेस बनना चाहूंगी और अगर मैंने 'कहो ना प्यार' की होती तो ऐसा नहीं हो पाता क्योंकि यह फिल्म ऋतिक के लिए बनी थी। वो (अमीषा) खूबसूरत नहीं दिखती हैं। अगर मैंने फिल्म की होती तो पक्का यह बेहतर होती और मैं मानती हूं कि इससे हमारे बीच ध्यान (अटेंशन) बंट जाता। इसलिए मुझे खुशी है कि मैंने फिल्म नहीं की।'