27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी के बेहद नजदीक आकर भी Kareena Kapoor ने जारी रखा है अपना काम, इस तरह संभालती दिखीं बेबी बंप.. तस्वीरें वायरल

काम पर जाती हुई दिखीं करीना कपूर खान डिलीवरी के बेहद नजदीक आकर भी जारी रखा है बेबो ने अपना काम करीना के चेहरे पर कमाल का ग्लो नजर आया

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Feb 13, 2021

Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में चल रही हैं। करीना इस टाइम को खूब इंजॉए कर रही हैं। उनकी डिलीवरी (Delivery date) को अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन करीना ने अब भी अपने काम को जारी रखा है। खास बात ये है कि करीना इतने काम के बीच भी एक अलग ही ग्लो के साथ नजर आती हैं। हाल ही में करीना अपने काम से निकलते हुए पैपराजी के कैमरे में कैद हो गईं। व्हाइट कलर की शर्ट और क्रीम ट्राउजर में करीना बेहद ही बिंदास लग रही थीं। करीना के चेहरे पर गजब का ग्लो दिखाई दे रहा था। करीना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

करीना कपूर खान बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई ट्रेंड सेट किए। जीरो फिगर से लेकर प्रेग्नेंसी में जमकर काम करने वाली करीना डिलीवरी के बाद भी इसे जारी रखेंगी। फरवरी महीने में ही करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। कुछ ही दिनों में करीना की डिलीवरी होनी है लेकिन काम के प्रति उनका लगाव फैंस के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर करीना की रिसेन्ट तस्वीरें साझा की हैं।

उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसे वूम्पला ने अपलोड किया है और इसे किसी फैन ने शेयर किया है। करीना इस दौरान अपने बेबी बंप को संभालते हुए भी दिखाई दीं। फैंस को करीना का ये अंदाज बेहद ही पसंद आ रहा है।

बता दें कि हाल ही में करीना के चाचा राजीव कपूर का निधन हुआ है। जिस मौके पर कई बड़े सेलेब्स से लेकर पूरा कपूर परिवार एक साथ नजर आया था। करीना के पिता रणधीर कपूर इस दौरान बेहद इमोशनल दिखाई दिए थे। कपूर फैमिली ने एक साल के अंदर चार सदस्यों को खो दिया है जो उनके लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। करीना ने एक पोस्ट कर कहा था कि टूटे हैं लेकिन फिर भी मजबूत हैं।