scriptकरीना कपूर खान ने अपने दोनों बेटों तैमूर-जहांगीर को लेकर क्या बड़ा खुलासा, नही बनेगें वो स्टार | Kareena kapoor khan does not want sons to be film stars | Patrika News

करीना कपूर खान ने अपने दोनों बेटों तैमूर-जहांगीर को लेकर क्या बड़ा खुलासा, नही बनेगें वो स्टार

Published: Aug 15, 2021 06:12:58 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों से कम छोटे बेटे जहांगीर के नाम को लेकर काफी चर्चा में है

Kareena kapoor khan

Kareena kapoor khan

नई दिल्ली। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जहां अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त है तो वही दूसरी ओर कुछ बातों के चलते वे हमेशा सुर्खिया में बने रहते है। अभी हाल में उन्होनें अपने छोटे नवाब जहांगीर यानी जेह (Jehangir aka Jeh) के नाम का खुलासा किया था जिससे लोगों ने कई तरह के भद्दे कमेंट्स किए थे। अब करीना ने दोनो बेटो के करियर को लेकर अपनी बात सामने रखी है। करीना ने हाल ही में अपने बच्चों को लेकर खुलासा किया कि वह नहीं चाहती कि उनके दोनों बच्चे फिल्म स्टार बनें।

2_2.jpg

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने अपने दोनों बच्चों को लेकर खुलकर बात की। जिसमें करीना ने अपने छोटे बेटे जेह के बारे में बात करते हुए बताया कि वो अभी छह महीने का है और वह बिल्कुल मेरे जैसा दिखता है। लेकिन दोनों के स्वभाव में काफी अंतर है।

जेह और तैमूर दोनों एक दूसरे से अलग है

करीना ने इंटरव्यू में बताया कि, छह महीने में, टिम को नए चेहरे के बीच जाना बिल्कुल पसंद नही था, लेकिन जेह सहज लगता है। तैमूर में सैफ का व्यक्तित्व देखने को मिलता है, और जेह बिल्कुल अलग है। टिम एक विशिष्ट धनुर्धर है। वो रचनात्मक है, उसे कला, रंग और ड्राइंग पसंद है, उसे नई चीजें ढूंढना पसंद है। वहीं जेह पिसियन हैं।

kareena_kapoor_khan_6952325_835x547-m.jpg
मैं नहीं चाहती जेह और तैमूर फिल्म स्टार बने

करीना ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं कि मेरे दोनों बेटे ऐसा इंसान बने कि लोग कहें कि वो अच्छे शिक्षित और दयालु हैं। मैं नहीं चाहती कि वो फिल्मी दुनिया में कदम रखें, या की बड़ी फिल्म स्टार बने। मुझे खुशी होगी जब टिम मेरे पास आकर मुझसे कहेगा कि मैं कुछ और बनना चाहता हूं, या माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना उसकी पसंद हो, तो मैं उसका पूरा सपोर्ट करूंगी। मै अपने बच्चों कुद से गिरकर खड़े होना सिखाना चाहती हूं क्योकि हमने भी बहुत सी तकलीफे सही है तब कही जाकर एक स्टार बनी हूं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो