28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसी क्या मजबूरी थी जो सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के बावजूद इस फिल्म के लिए करीना को देना पड़ा ऑडिशन….

यह करीना की एकमात्र ऐसी फिल्म होगी जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 27, 2019

ऐसी क्या मजबूरी थी जो सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के बावजूद इस फिल्म के लिए करीना को देना पड़ा ऑडिशन....

ऐसी क्या मजबूरी थी जो सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के बावजूद इस फिल्म के लिए करीना को देना पड़ा ऑडिशन....

करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor khan ) जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( laal singh chaddha ) में नजर आएंगी। इन दिनों वह इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। यह करीना की एकमात्र ऐसी फिल्म होगी जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया। करीना का कहना है कि उन्होंने केवल अपने सह अभिनेता आमिर खान ( Aamir khan ) के कारण स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरना स्वीकार किया।

‘लाल सिंह चड्ढा’, 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं और आमिर खान फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। करीना बताती हैं कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ संभवतः मेरे कॅरियर की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे ऑडिशन देना पड़ा। मैं आमिर के अलावा किसी के लिए या किसी भी फिल्म के लिए ऐसा नहीं करती।

करीना ने कहा कि ‘थ्री इडियट’ के बाद आमिर के साथ काम करना अविश्वसनीय अनुभव था।उन्होंने कहा कि यह आमिर के कारण अविश्वसनीय है। संभवतः उन्हें भारत में सिनेमा जगत की सबसे अच्छी समझ है। उस पीढ़ी के ऐसे जोशीले और समर्पित अदाकार के साथ फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वह आमिर के कॅरियर को 1989 में आई उनकी फिल्म ‘राख’ से देख रही हैं और वह उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।