29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार सामने आया करीना का ये बड़ा सीक्रेट, इस अकाउंट से चलाती हैं इंस्टाग्राम और ट्विटर…

क्या आप जानते अकाउंट न होने के बावजूद भी Kareena Kapoor Khan को सोशल मीडिया से जुड़ी सारी खबरें पता रहती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 13, 2019

आखिरकार सामने आया करीना का ये बड़ा सीक्रेट, इस अकाउंट से चलाती हैं इंस्टाग्राम और ट्विटर...

आखिरकार सामने आया करीना का ये बड़ा सीक्रेट, इस अकाउंट से चलाती हैं इंस्टाग्राम और ट्विटर...

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor Khan देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनकी Photos और Videos लगतार Social Mediaपर वायरल होती रहती हैं। पर हैरानी की बात यह है की करीना जो की यूथ के लिए एक आएकॅान हैं, वह सोशल मीडिया से बेहद दूर हैं। जी हां, न करीना का Instagram पर कोई अकाउंट है और न ही Twitter पर। लेकिन क्या आप जानते अकाउंट न होने के बावजूद भी करीना को सोशल मीडिया से जुड़ी सारी खबरें पता रहती हैं। जी हां, वह एक Secret Account से इंस्टाग्राम चलाती हैं।

करीना से जब अरबाज ने पूछा कि उनका सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट है? तो करीना ने कहा कि सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते ये असली है पर मेरी एक अलग पहचान के साथ। एक अनजानी पहचान। करीना ने हालांकि खुले तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया लेकिन इससे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया। अरबाज के पूछे जाने पर करीना ने कहा कि क्या पता ऐसा हो भी सकता है।

करीना ने कहा कि इस तरह से सोशल मीडिया के बारे में जानकारी रखने को वह स्टॉकिंग नहीं मानती हैं। उनके हिसाब से यह जानकारी जुटाना है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए भी करती हैं क्योंकि उन्हें निजी तौर पर इस तरह खुद की निजी जिंदगी की तस्वीरें अपलोड करना पसंद नहीं है। वह इन सब चीजों का दबाव खुद पर नहीं लेना चाहती हैं।

करीना ने कहा कि उन्होंने यह महसूस किया है कि लोग इसे एक जिम्मेदारी बना लेते हैं। जो लोग ट्विटर या इंस्टाग्राम पर होते हैं वह इसे एक प्राथमिकता बना देते हैं कि एक स्टोरी डालनी ही डालनी है या एक तस्वीर अपलोड करनी ही करनी है। ट्विटर पर अगर कोई झगड़ा हो रहा है तो आपको अपनी आवाज वहां उठानी ही है। करीना ने कहा कि इन चीजों को करने न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि अंत में चीजें बाहर आ ही जाने वाली हैं।