scriptkareena kapoor khan ran from home to meet boyfriend after open lock | ब्वॉयफ्रेंड से बात करने के लिए Kareena Kapoor ने तोड़ दिया था घर का ताला, फिर पड़ गई थीं मुश्किल में | Patrika News

ब्वॉयफ्रेंड से बात करने के लिए Kareena Kapoor ने तोड़ दिया था घर का ताला, फिर पड़ गई थीं मुश्किल में

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2020 06:52:33 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • करीना कपूर की हरकतों से परेशान हो गई थीं
  • ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भाग गई थीं करीना
  • मम्मी बबीता ने करीना को दी थी कठिन सजा

Kareena Kapoor Khan
Kareena Kapoor Khan

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी इंजॉए कर रही हैं। करीना का नाम आज सफल अभिनेत्रियों में शुमार है और आज कपूर परिवार उनपर बहुत गर्व महसूस करता है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी हरकतों से मम्मी बबीता परेशान हो गई थीं। दरअसल, करीना हमेशा से ही बहुत बेबाक थीं और जो ठान लेती थीं वो करके ही मानती थी। एक बार करीना अपने एक खास दोस्त से मिलने के लिए घर का ताला तोड़कर भाग गई थीं। हालांकि बाद में उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.