
kareena kapoor khan and shahrukh khan
जैसा की हम सब जानते हैं जल्द ही शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख एक बोने का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
इस फिल्म के लिए जब शाहरुख की को- एक्टर चुनने की बात आई तो निर्देशक आनंद एल राय ने सबसे पहले बॅालीवुड की बैबो करीना कपूर खान को एप्रोच किया। लेकिन जब आनंद ने इस फिल्म की कहानी सुनाई और बताया की शाहरुख इस फिल्म में एक बोने का किरदार निभाएंगे तो करीना ने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया। वैसे तो ऐसा कभी नहीं हुआ की शाहरुख जैसे चार्मिंग इंसान के साथ किसी एक्टर ने काम करने से इनकार किया हो।
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on
लेकिन जब करीना कपूर ने इसके पीछे की वजह बताई तो तब जाकर पूरी बात सामने आई।
करीना ने बताया की वह अपने बढ़े हुए वेट को लेकर परेशानी में हैं और अभी वो अपने फैंस के समाने इस दशा में नहीं आ सकती हैं।
जब करीना कपूर ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया उसके बाद एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा को इस फिल्म के लिए एप्रोच किया गया। दोनों ही अदाकाराओं ने फिल्म की कहानी सुनते ही काम करने के लिए हामी भर दी।
Hawayein Haq mein wohi hain aate jaate joh Tera naam lein…Sejal…how beautiful she looks…
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
बता दें ऐसा पहली बार नहीं होगा जब शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ एकसाथ बड़े पर्दे पर फिल्म करते नजर आए हों। इससे पहले ये तिगड़म फिल्म जब तक है जान में साथ दिखाई दे चुकी है।
अगर करीना कपूर खान की बात की जाए तो इन दिनों वे फिल्म वीरे दी वैडिंग के शूट्स में व्यस्त हैं। इस फिल्म में करीना एक प्रेगनेंट लड़की का किरदार निभा रही हैं। साथ ही इस फिल्म में करीना के अलावा सोनम कपूर , स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अहम रोल निभाती नजर आएंगी।
Published on:
12 Sept 2017 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
