27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान से शादी के लिए कैसे मानी थी करीना कपूर खान, 7 साल बाद खोला राज़

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी के लिए ऐसे मानी थी करीना करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सैफ के प्रपोजल को दो बार इंकार किया था करीना ने फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) के प्रमोशन के दौरान खोला राज़

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 28, 2019

kareena kapoor khan marriage

नई दिल्ली | करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good Newwz) दिसम्बर में रिलीज होने वाली है। गुड न्यूज के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में मूवी के प्रमोशन के दौरान करीना ने मीडिया से बातचीत में अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई राज़ खोले। करीना ने बताया कि कैसे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने शादी करने के लिए उन्हें बार-बार मनाया था और कब शादी के लिए राजी हुई थीं।

View this post on Instagram

Loveee ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor r Khan (@therealkareenakapoor) on

हाल ही में करीना ने दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा- सैफ़ ने उन्हें ग्रीस में प्रोपज किया था लेकिन उन्होंने हां नहीं बोला था। करीना सैफ को अच्छे से जानना चाहती थीं इसलिए उन्होंने दो बार सैफ के जवाब पर कुछ रिएक्शन नहीं दिया। सैफ ने करीना से कहा- हमें शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने करीना को ग्रीस में प्रपोज किया, फिर लदाख में शादी की बात कही। लेकिन करीना (Kareena Kapoor Khan) कुछ और समय चाहती थी ताकि वो सैफ को पूरी तरह से समझ सकें। सैफ से शादी करना करीना अपनी लाइफ का सबसे अच्छे फैसला मानती हैं।

View this post on Instagram

❤❤❤❤❤❤

A post shared by kareena kapoor khan (@therealkareenakapoor) on

बता दें कि करीना और सैफ (Saif Ali Khan) ने साल 2012 में शादी की थी। अब दोनों का बेटा तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) इंटरनेट सेंशन बना हुआ है। दोनोें की नजदीकियां फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं। सैफ के साथ होने से पहले करीना का शाहिद कपूर से ब्रेकअप हो चुका था। फिल्म कुर्बान भी दोनों को करीब लाने में शामिल है। आजकल करीना (Kareena Kapoor Khan) अपनी फिल्म गुड न्यूज और लाल सिंह चड्ढा में बिजी चल रही हैं। दोनों ही फिल्में उनकी लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। करीना की आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल रिलीज होगी। जबकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म गुड न्यूज़ (Good Newwz) 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।