नई दिल्लीPublished: Feb 21, 2021 01:28:11 pm
Neha Gupta
नई दिल्ली | करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोबारा पैरेंट्स बनने पर बधाईयां मिलना शुरू हो गई हैं। करीना कपूर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। रणधीर कपूर भी बेटी करीना और बच्चे से मिलने पहुंचे हैं। वहीं इसी बीच सैफ अली खान की बहन और करीना की ननद ने भी सोशल मीडिया के जरिए करीना को बधाई दी है। उन्होंने बेबी ब्वॉय का स्वागत करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। करीना की ननद सबा पटौदी ने ही सबसे पहले दूसरे बच्चे के जन्म के लिए काउंटडाउन शुरू किया था। अब जब करीना ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया तो उन्होंने खास अंदाज में बधाई दी है।