scriptkareena kapoor khan sister in law saba congratulate for new baby boy c | Kareena Kapoor Khan के बेटे होने की खुशी में ननद ने सेलिब्रेशन किया शुरू, भाई-भाभी को दी ढेर सारी शुभकामनाएं | Patrika News

Kareena Kapoor Khan के बेटे होने की खुशी में ननद ने सेलिब्रेशन किया शुरू, भाई-भाभी को दी ढेर सारी शुभकामनाएं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2021 01:28:11 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • करीना कपूर के बेटे होने पर ननद ने बधाई
  • सैफ अली खान की बहन ने सेलिब्रेशन की शुरू की तैयारियां
  • तैमूर अली खान को मिला उनका छोटा भाई

kk1200.jpg

नई दिल्ली | करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोबारा पैरेंट्स बनने पर बधाईयां मिलना शुरू हो गई हैं। करीना कपूर ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। रणधीर कपूर भी बेटी करीना और बच्चे से मिलने पहुंचे हैं। वहीं इसी बीच सैफ अली खान की बहन और करीना की ननद ने भी सोशल मीडिया के जरिए करीना को बधाई दी है। उन्होंने बेबी ब्वॉय का स्वागत करते हुए एक पोस्ट साझा किया है। करीना की ननद सबा पटौदी ने ही सबसे पहले दूसरे बच्चे के जन्म के लिए काउंटडाउन शुरू किया था। अब जब करीना ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया तो उन्होंने खास अंदाज में बधाई दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.