27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉम करीना कपूर संग Taimur Ali Khan पहुंचे मौसी के घर, फोटोग्राफर्स को देख वेव करते आए नज़र

मौसी करीश्मा कपूर से मिलने पहुंचे तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) मम्मी करीना कपूर Kev ( Kareena Kapoor Khan ) संग मीडिया को देख किया वेव टाइगर प्रिंट मास्क पहने नज़र आए तैमूर

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 31, 2021

Kareena Kapoor Khan-Taimur Ali Khan Spotted At  Karisma Kapoor House

Kareena Kapoor Khan-Taimur Ali Khan Spotted At Karisma Kapoor House

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान ( Karreena Kapoor Khan ) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रहा हौ। फरवरी महीने में वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे देंगी। जल्द ही मां बनने वाली करीना इन दिनों में भी काफी एक्टिव नज़र आ रही हैं। कभी वह घर को सजाते हुए दिखाई देती हैं। तो कभी अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती हुई दिखाई देती हैं। वहीं हाल ही में उन्हें उनकी बड़ी बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) के घर जाते हुए स्पॉट हुईं। इस दौरान के साथ उनके तैमूर अली खान ( Taimur Ali Khan ) भी नज़र आए। जिनका मूड काफी ठीक नज़र आया।

लोलो के घर जाते हुए करीना पूरे ब्लैक लुक में दिखाई दीं। ब्लैक ट्रैक सूट के साथ बेबो ने पिंक फ्लिप-फ्लॉप पहने हुए थे। वहीं मौसी के घर पहुंचे तैमूर भी ब्लैक टीशर्ट और पैंट में नज़र आए। लेकिन तैमूर के टाइगर प्रिंट ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा। इस बार फोटोग्राफर्स को देख वेव करते हुए नज़र आए। आपको बता दें कुछ समय पहले तैमूर का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह मीडिया पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें- जब टीवी के 'अशोक सम्राट' की सैलरी सुन चौंक गए थे Salman Khan, एक फोन कर कराया था सैलरी में इजाफा

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही करीना एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan ) संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ( Laal Singh Chadha ) में नज़र आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली भी आईं थीं। जहां वह पटौदी प्लेस में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग रुकी थीं। सैफ अली खान की बात करें तो वह अपनी हॉरर-कॉमिडी फिल्म 'भूत पुलिस' ( Bhoot Police ) की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम दिखाई देंगे।