30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना कपूर खान ने सास Sharmila Tagore को इस अंदाज में विश किया बर्थडे, कहा- सबसे स्ट्रॉन्ग महिला

शर्मिला टैगोर के जन्मदिन पर करीना कपूर ने लिखा खास मैसेज सासू मां को करीना ने बताया मजबूत महिला करीना और शर्मिला की बॉन्डिंग है लाजवाब

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 08, 2020

Sharmila Tagore and Kareena Kapoor

Sharmila Tagore and Kareena Kapoor

नई दिल्ली | बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा शर्मिला टैगोर आज अपना 76वां जन्मदिन (Sharmila Tagore birthday) मना रही हैं। इस मौके पर जहां शर्मिला के फैंस और परिवारवाले उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं उनकी बहू करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक खास मैसेज लिखा है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि करीना की उनकी सास शर्मिला के साथ कितनी बढ़िया बॉन्डिंग हैं। शर्मिला खुद भी करीना की बहुत तारीफ कर चुकी हैं। वहीं अब करीना ने अपने सांस के लिए उनकी फोटो पोस्ट करते हुए खास मैसेज लिखा है।

Sapna Choudhary के गाने में नजर आए सनी देओल, नया हरियाणवी गाना हो रहा वायरल

करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सास शर्मिला टैगौर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- सबसे ज्यादा कूल और स्ट्रॉन्ग महिला जिन्हें मैं जानती हूं मेरी सुंदर सास को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयां। करीना के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं उनके फैंस भी शर्मिला को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। करीना हमेशा ही अपने सभी दोस्तों और परिवारवालों को खास पोस्ट करके स्पेशल फील करवाती हैं। सोशल मीडिया पर करीना का ये पोस्ट खूब पसंद किया जा रहा है और उनकी तारीफ भी की जा रही है।

एक बार करीना के चैट शो वॉट वूमन वॉन्ट में शर्मिला टैगोर को इन्वाइट किया था। शो में पहुंचकर शर्मिला ने खुद करीना की खूब तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि करीना बिजी होते हुए भी हमेशा मुझे फोन करती हैं। मेरे मैसेज का तुरंत जवाब देती हैं। जबकि सैफ और सोहा ऐसा नहीं कर पाते हैं। यहां तक कि जैसे ही मुझे कुछ खाने का मन करता है तुरंत करीना उसका ध्यान देती हैं। करीना ने हमेशा से ही परिवार को अपना बहुत सपोर्ट दिया है। टाइगर के जाने के बाद भी करीना हम सभी के साथ खड़ी रही थीं। वो बहुत अच्छी हैं।